Menu
blogid : 7002 postid : 101

इरादे क्लीन स्वीप के, निगाहें महाशतक पर

भारतीय क्रिकेट टीम पहले दो टेस्ट मैच जीत कर सीरीज में वेस्ट इंडीज को क्लीन स्वीप करने के मकसद से मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में उतर चुकी है. मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में जहां एक तरफ भारतीय खिलाड़ियों की नजर वेस्ट इंडीज को तीसरे टेस्ट में भी हरा कर क्लीन स्वीप करने पर होगी तो वहीं दर्शकों की निगाहें घरेलू मैदान पर सचिन तेंदुलकर के महाशतक पर भी होगी.


Sachinसचिन का महाशतक

आज से शुरू हुए तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीनस्वीप के इरादे से उतरेगा. साथ ही सबकी नजर नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के दौरान 12 मार्च को 99वां शतक जड़ने के बाद से तेंदुलकर को इस उपलब्धि का इंतजार है. सचिन ने पहले दो टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन तो किया पर वह किसी भी पारी में शतक नहीं जड़ सके. अगर सचिन इस टेस्ट मैच में भी कामयाब नहीं होते तो उन्हें आस्ट्रेलिया दौरे तक का इंतजार करना पड़ सकता है.


Varun Aaronवरुण आरोन का डेब्यू

सचिन के साथ ही यह मैच तेज गेंदबाज वरुण आरोन के लिए भी ऐतिहासिक हो गया है. तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने आज वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. इस तरह से वह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 273वें खिलाड़ी बने. यही नहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद आरोन झारखंड के दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला है.


वह इस साल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्हें उमेश यादव के स्थान पर टीम लिया गया जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज के दिल्ली में खेले गए पहले मैच में रविचंद्रन अश्विन के साथ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलने वाले आरोन को अभी भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है.


Was3200386वेस्टइंडीज की जोर आजमाइश

दूसरी तरफ अगर वेस्टइंडीज को अंतिम टेस्ट जीतकर पांच मैचों की वनडे सीरीज से पहले मनोबल बढ़ाना है तो उसे खेल के हर विभाग में अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने कोलकाता में दूसरे टेस्ट में दूसरी पारी के दौरान अपनी क्षमता का नजारा पेश किया था और पहली पारी में बेहद लचर प्रदर्शन के बावजूद पारी की हार को लगभग टाल दिया था.पेट में गड़बड़ी के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर रहे रवि रामपाल पूरी तरह उबर गए हैं और चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को भारतीय बल्लेबाजी क्रम को समेटने में परेशानी का सामना करना पड़ा है.


अनुभवी बल्लेबाज शिवनरायण चंद्रपाल ने पिंडली की चोट के कारण अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया था. उनके हालांकि तीसरे टेस्ट में खेलने की संभावना है. चंद्रपाल टीम के अहम बल्लेबाज हैं और भारतीय पिचों पर देर से शाट खेलने की उनकी क्षमता उन्हें और अधिक महत्वपूर्ण बनाती है. इसके अलावा उन्होंने भारत के खिलाफ 23 मैचों में 65 से अधिक के औसत से 2000 से अधिक रन बटोरे हैं. दिल्ली में पहले टेस्ट में 118 रन बनाने के अलावा वह सीरीज में दो बार 47-47 रन की पारी भी खेल चुके हैं.


भारत भी है जोश में

दूसरी तरफ मेजबान टीम काफी अच्छी स्थिति में दिख रही है लेकिन टीम को आत्ममुग्धता से बचना होगा. दिल्ली के पहले मैच में पहली पारी में बढ़त गंवाने के बाद कोलकाता में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. दिल्ली में पहले टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले सहवाग ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई है जिससे राहुल द्रविड़, तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और महेंद्र सिंह धौनी को बिना किसी दबाव के खेलने में मदद मिली.


इसके अलावा गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भी टीम का मनोबल बढ़ा होगा. स्पिनरों ओझा और अश्विन ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को मौजूदा सीरीज में काफी परेशान किया है. दोनों ने दो मैचों में 13-13 विकेट चटकाए हैं. कोलकाता में दूसरी पारी के दौरान हालांकि मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने इन दोनों स्पिनरों का बखूबी सामना किया था.


Dhoniमैच से पहले गुड न्यूज

तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही भारत को एक अच्छी खबर मिल गई है. आस्ट्रेलिया की दक्षिण अफ्रीका पर जोहांसबर्ग में जीत से भारत को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है और वह अब दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत अभी वेस्टइंडीज से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है. आस्ट्रेलिया की जोहांसबर्ग में दो विकेट की रोमांचक जीत से एक पायदान आगे बढ़ने में सफल रहा. आस्ट्रेलियाई टीम ने 310 रन का लक्ष्य हासिल करके दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कराई. इससे दक्षिण अफ्रीका 116 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया. उसका भारत से एक रेटिंग अंक कम है. भारत जुलाई अगस्त में इंग्लैंड के हाथों 0-4 की शर्मनाक हार तक दुनिया की नंबर एक टीम था. अब इंग्लैंड 125 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर है. आस्ट्रेलिया 105 रेटिंग अंक लेकर चौथे जबकि श्रीलंका (99) पांचवें और पाकिस्तान (98) छठे स्थान पर है.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh