Menu
blogid : 7002 postid : 155

सिडनी टेस्ट की विशेष बातें

सिडनी टेस्ट में भारत की हार हो चुकी है. आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के आगे दिग्गज बल्लेबाजों से सजी भारतीय टीम को एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। चार अर्धशतकों के बावजूद भारत दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मेजबान टीम के हाथों एक पारी और 68 रनों से हार गया। आइयें नजर डालते हैं इस मैच की कुछ विशेष बातों पर जिसने भारत की हार को पक्का कर दिया.


Cricketपहली पारी : भारत

  • भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 191 रनों पर ही सिमट गई.
  • जेम्स पैटिंसन ने इस पारी में चार भारतीय बल्लेबाजों को पवैलियन भेजा. बेन हिलफेनहास और पीटर सिडल ने तीन-तीन विकेट लेकर भारत को सस्ते में समेट दिया.


Indian Cricketआस्ट्रेलिया

  • आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ही कर दिया कमाल.
  • आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 659/4 बनाएं.
  • रिकी पोंटिंग ने अपना 40 शतक पूरा किया. उन्होंने 134 रन बनाएं.
  • इशांत ने सातवी बार पोंटिग को किया पस्त. ईशांत शर्मा अपने प्रिय शिकार रिकी पोंटिंग को आउट करने में सफल रहे। यह सातवां मौका था जब ईशांत की झोली में पंटर का विकेट गया हो।
  • आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क और रिकी पोंटिंग ने दूसरे टेस्ट मैच में 288 रन की साझेदारी की जो भारत के खिलाफ चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
  • आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ तिहरा शतक जड़कर और इस बीच माइक हसी के साथ 334 रन की अटूट साझेदारी करके कई नए मुकाम हासिल किए। अब पांचवें नंबर के बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड क्लार्क के नाम पर दर्ज है।
  • माइकल कलार्क टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के 21वें और आस्ट्रेलिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं।
  • माइकल कलार्क ने 329 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजों की खूब खबर ली.


दूसरी पारी

  • फिर ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम इंडिया.
  • 400 रनों पर ऑल-आउट होकर पारी और 68 रनों की मिली हार.
  • सचिन, गंभीर, लक्ष्मण और अश्विन के अर्द्धशतक.
  • बेन हिलफेनहास ने लिए पांच विकेट.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh