Menu
blogid : 7002 postid : 256

सचिन का महाशतक क्या वाकई महाशतक है ?

Sachinसचिन तेंदुलकर का महाशतक लगने से भारत तथा विश्व के उन तमाम दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ जो पिछले कई महीनों से महाशतक की राह में आंखें बिछाए बैठे थे. क्रिकेट की दुनिया में इस तरह का महारिकॉर्ड पहला है जिसे लगाने के लिए हर खिलाडी सपना देखता है.


महाशतक न लगाने का दर्द सचिन बखूबी जानते थे. मीडिया के साथ उनके क्रिकेट के साथी भी उन्हें संन्यास लेने की सलाह देते थे. लेकिन सचिन ने उन सभी अटकलों को मीरपुर के मैदान पर महाशतक लगा कर दूर कर दिया. क्रिकेट के भगवान का यह महाशतक 33 पारी के बाद लगा. सचिन के नाम अब 51 टेस्ट शतक और 49 एकदिवसीय शतक दर्ज हो गए हैं.


लेकिन सचिन के इस दुर्लभ 100वें शतक पर कई सवाल उठ रहे हैं, जैसे:


1. क्या सचिन द्वारा लगाया गया यह शतक सचिन की गरिमा और शतक की महत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है?

2. क्या सचिन का महाशतक बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के खिलाफ उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ होता?

3. आखिर सचिन का महाशतक बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के खिलाफ ही क्यों लगा?

4. क्या इस महाशतक के लगने से सचिन वाकई क्रिकेट के भगवान हो बन गए हैं?


आप इन प्रश्नों के जवाब टिप्पणियों के द्वारा या एक स्वतंत्र ब्लॉग के रूप में दे सकते हैं.


Read Hindi News


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh