Menu
blogid : 7002 postid : 334

आईसीसी पुरस्कार की दौड़ में केवल तीन भारतीय खिलाड़ी

icc awards 2012जहां एक तरफ भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी की टेस्ट टीम में शामिल न हो पाने की वजह से निराशा हाथ लगी वहीं आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उपकप्तान विराट कोहली को एलजी आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर और सचिन तेंदुलकर को पीपुल्स च्वाइस पुरस्कार की दौड़ में शामिल कर कुछ हद तक भारतीय टीम के सम्मान को बचा लिया है.


Read: आमिर खान: अमरीकी पत्रिका टाइम ने कहा ‘सत्यमेव जयते’


जहां पिछले साल भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी टेस्ट मैचों में अपने बुरे दौर से गुजर रहे थे वहीं कुछ बल्लेबाज एकदिवसीय मैचों में लगातार बेहतर प्रदर्शन करके पुरस्कार की इस दौड़ अपना नाम शामिल कराने में सफल हो गए जिसमें उपकप्तान विराट कोहली का नाम खास तौर पर लिया जा सकता है. पिछले एक साल में कोहली ने भारत के लिए कई बेहतरीन पारियां खेलकर न केवल अपने स्कोर में सुधार किया बल्कि भारत को कई अहम मैच भी जितवाए. सर्वोच्च पुरस्कार की दौड़ में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम आमला, वेनरेन फिलैंडर, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क और श्रीलंका के कुमार संगकारा शामिल हैं.


नामांकन सूची की घोषणा पांच सदस्यीय आईसीसी चयन समिति ने की जिसके अध्यक्ष वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और आईसीसी क्रिकेट समिति के मौजूदा प्रमुख क्लाइव लायड हैं. पैनल में श्रीलंका के मार्वन अटापट्टू, इंग्लैंड के क्लेयर कोनोर, वेस्टइंडीज के कार्ल हूपर और ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी शामिल थे. ये चारों खिलाड़ी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ आईसीसी क्रिकेटर के पुरस्कार के लिये सर गैरी सोबर्स ट्रॉफी पाने की दौड़ में हैं. यह पुरस्कार 15 सितंबर को कोलंबो में दिये जाएंगे. आईसीसी ने कहा कि अकैडमी के 32 सदस्यों के मतदान के बाद सूची जारी की गई जिसमें दुनिया भर की मशहूर क्रिकेट हस्तियां शामिल थीं.


इस साल के आईसीसी पुरस्कारों में 11 व्यक्तिगत पुरस्कार शामिल हैं जिसके नामांकन सूची इस प्रकार हैं:

आईसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर: हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका), माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया), वेनरेन फिलैंडर (दक्षिण अफ्रीका) और कुमार संगकारा (श्रीलंका).


आईसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर: हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका), माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया), वेनरेन फिलैंडर (दक्षिण अफ्रीका) और कुमार संगकारा (श्रीलंका).


आईसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर: महेंद्र सिंह धोनी (भारत), विराट कोहली (भारत), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) और कुमार संगकारा (श्रीलंका).

आईसीसी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर: लीडिया ग्रीनवे (इंग्लैंड), अनीसा मोहम्मद (वेस्टइंडीज), सारा टेलर (इंग्लैंड) और स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज).


आईसीसी वर्ष का उदीयमान क्रिकेटर: डग ब्रासवेल (न्यूजीलैंड), दिनेश चांदीमल (श्रीलंका), सुनील नारायण (वेस्टइंडीज) और जेम्स पेटिनसन (ऑस्ट्रेलिया).

आईसीसी वर्ष का एसोसिएट और एफीलिएट क्रिकेटर: केविन ओब्रायन (आयरलैंड), जॉर्ज डोकरेल (आयरलैंड), एड जॉयस (आयरलैंड), पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) और दौलत जादरान (अफगानिस्तान).

आईसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 प्रदर्शन: तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), रिचर्ड लेवी (दक्षिण अफ्रीका), अजंता मेंडिस (श्रीलंका).


आईसीसी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर: एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), लीसा सठालेकर (ऑस्ट्रेलिया), सारा टेलर (इंग्लैंड) और स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज).


पीपुल्स च्वाइस पुरस्कार: जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), जाक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), वेनरेन फिलैंडर (दक्षिण अफ्रीका), कुमार संगकारा (श्रीलंका) और सचिन तेंदुलकर (भारत).


आईसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंपायर: बिली बाउडन, अलीम दर, कुमार धर्मसेना, रिचर्ड केटरबोरो, साइमन टोफेल और रोडने टकर.


Read: क्या राहुल द्रविड़ का स्थान ले पाएंगे चेतेश्वर पुजारा ?

Read:National Sports Day: हॉकी के जादूगर की जादूगरी


ICC Awards 2012, Dhoni, Kohli nominated for ICC Awards, ‎ Short-lists Announced for ICC Awards 2012, LG ICC Awards 2012.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh