Menu
blogid : 7002 postid : 353

Champions League T20: नहीं खत्म हुआ टी20 का खुमार

टी20 विश्वकप का रंग अभी उतरा नहीं कि दर्शकों के लिए चैंपियंस लीग दहलीज पर खड़ी है.  9 अक्टूबर से अर्थात आज से दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में चैंपियंस लीग टी-20 चैंपियनशिप का आगाज हो जाएगा जो 28 अक्टूबर तक चलेगा. इस प्रतियोगिता में आठ देशों के क्लबों को शामिल किया गया है जिसमें कुल 14 टीमें भाग लेंगी.

इनमें से 6 टीमें मंगलवार से क्वालीफाइंग राउंड में खेलेंगी, जिनमें से शीर्ष की 2 टीमें मुख्य ड्रा में जगह बनाएंगी.


Read:इस “दामाद” के लिए दूध-भात

क्वालीफाइंग राउंड के पूल वन की जो टीमें हैं वह इस प्रकार हैं:

न्यूजीलैंड की आकलैंड एसेज

इंग्लैंड की हैंपशायर

पाकिस्तान की सियालकोट स्टालियन

क्वालीफाइंग राउंड के पूल टू की टीमें:

इंग्लैंड की यार्कशायर

वेस्टइंडीज की त्रिनदाद एंड टोबैगो

श्रीलंका की युवा नेक्स्ट

मुख्य ड्रा में भारत, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की जिन टीमों को सीधा प्रवेश दिया गया है उसमें आईपीएल की चार टीमें (कोलकाता नाइटराइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स), बिग बैश की दो टीमें (सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्क्रोचर्स) और दक्षिण अफ्रीका की लीग मिवे टी20 चैलेंज की टाइटन्स और लायंस शामिल हैं. इस लीग में जहां भारत की चारों टीमे मजबूत दिख रही हैं वहीं टी20 फॉर्मेट में दूसरी टीमों को कमजोर समझना बड़ी भूल साबित होगी.


इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों ने अधिकतर अपने देश की टीमों की अपेक्षा भारतीय लीग की टीमों में खेलना पसंद किया है. सुनील नारायण, ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज की त्रिनिदाद एंड टोबैगो के खिलाड़ी हैं लेकिन इस लीग में वह भारतीय टीमें को तरजीह दे रहे हैं. ये तीनों खिलाड़ी आईसीसी टी20 विश्व कप का हिस्सा थे. आस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स ने 2009 में पहली बार चैंपियन लीग जीती थी लेकिन इसके बाद अगले दो वर्षों में चेन्नई और मुंबई इंडियंस ने इस पर कब्जा जमाया था.


आज जो क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे उसमे पहला मुकाबला युवा नेक्स्ट और यार्कशायर के बीच खेला जाएगा जिसे शाम 5 बजे प्रसारित किया जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला रात नौ बजे आकलैंड और सियालकोट के बीच खेला जाएगा. अब देखने वाली बात होगी कि यह हाल फिलहाल खत्म हुई टी20 विश्व कप के बाद इस चैंपियंस लीग को कितनी तरजीह देते हैं.


Read: श्रीलंका टीम की योजना केवल क्रिस गेल……


Tag: Champions League T20 2012, Cricket Champions League, Champions League T20, Live scores,Live scores, Cricket, Uva Next v Yorkshire, Live cricket score, New Wanderers Stadium, Johannesburg, Johannesburg, Twenty20 matches, चैंपियंस लीग, चैंपियंस लीग 2012, आईपीएल, जोहानिसबर्ग.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh