Menu
blogid : 7002 postid : 508

जब गणित का तेज विद्यार्थी दुनिया का महान क्रिकेटर बना

don bradmanदुनिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (Interesting Facts About Don Bradman in Hindi) ने क्रिकेट को जन-जन तक पहुंचाया. अगर इतिहास को खंगालें तो ब्रैडमैन ने जो काम किया उससे भविष्य में क्रिकेट की नई पौध तैयार हुई जिसमें सुनील गावस्कर, स्टीव वॉग और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी पैदा हुए. आइए जान लेते हैं इसी खिलाड़ी से जुडे कुछ रोचक बातों को.


1. डॉन ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त, 1908 को सिडनी के एक नर्सिंग होम में हुआ. वह परिवार में सबसे छोटे थे


2. डॉन ब्रैडमैन जब स्कूल में थे तो उनका सबसे पसंदीदा विषय गणित था.


3. उनका पसंदीदा खाना राइस पुडिंग (Rice Pudding) था, वह ड्रिंक में चाय लेना पसंद करते थे.


4. ब्रेडमैन टेनिस के भी शौकीन थे. उन्होंने पहली बार टेनिस 10 साल की उम्र में खेला. टेनिस के अलावा वह गोल्फ, रग्बी, स्क्वैश खेलना भी पसंद करते थे.


Read: ठाकरे परिवार को जोड़ने में लगे नाना पाटेकर !!


5. 1921 में उनके पिता ने उन्हें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से परिचय कराया, यहीं से उन्होंने अपने आप को पहचाना.


6. जब ब्रैडमैन किशोर थे तो अपनी आंख की गतिविधि को मजबूत करने के लिए गोल्फ के गेंद को पानी के टैंक में मारा करते थे.


7. आपको नहीं पता होगा कि ब्रैडमैन पियानो बहुत ही अच्छा बजाते थे, उन्होंने यह ज्ञान अपने बड़ी बहन से सीखा था.


8. ब्रैडमैन जब 12 साल के थे तब उनकी मुलाकात जेसी मेंजिस से हुई. जेसी ब्रैडमैन के साथ रहा करती थीं, बाद में दोनों ने शादी कर ली.


9. जब ब्रैडमैन 11 साल के थे तब उन्होंने पहली बार क्रिकेट खेला. उन्होंने चार नंबर पर बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए नाबाद 55 रन बनाए.


10. ब्रैडमैन ने 1922 में 14 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने बोराल रियल एस्टेट एजेंसी में क्लर्क के रूप में काम किया.


Read:

धोनी ऐसे ही नहीं बने क्रिकेट के धुरंधर

कभी सचिन ने पाकिस्तान की तरफ से खेला था !

Tag: Interesting Facts About Don Bradman in Hindi, Don Bradman in Hindi, Facts About Don Bradman, Don Bradman, Cricket Australia, डॉन ब्रैडमैन, क्रिकेट आस्ट्रेलिया.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh