Menu
blogid : 7002 postid : 524

Australian Team: इन खिलाड़ियों को नहीं बर्दाश्त हो रही है हार

Four Australian players suspended from Test teamएक दौर था जब क्रिकेट रूपी जंगल में एक ही शेर राज किया करता था वह था आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (India-Australia Test Cricket  in Hindi) . एक टीम के रूप में अपने आप को इसने इस तरह से स्थापित कर रखा था जिसे उखाड़ पाना किसी भी दूसरी टीम के लिए एक सपने जैसा था. लेकिन यह क्या आज यही टीम बगावत पर उतर आई है. जो टीम पूरे विश्वभर में अपने अनुशासन और नैतिकता के लिए जानी जाती थी आज वही टीम एक-दो पराजयों के बाद अपना आपा खो रही है.


100वें साल में आलमआरा


पहले दो टेस्ट मैच में हार का सामना कर चुकी भारतीय दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने चार खिलाड़ियों को तीसरे टेस्ट के लिए टीम से निलंबित कर दिया है. निलंबित किए गए खिलाड़ियों में उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन, मिचेल जॉनसन, उस्मान ख्वाजा और जेम्स पैटिन्सन शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को टीम प्रबंधन का आदेश ना मानने की वजह से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.


इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम बुरे दौर से गुज़र रही है. जो टीम पहले दूसरों के घरों में जाकर उसे धूल चटाती थी आज वही टीम अपने ही घर में हथियार डाल रही है. भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछली सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी ही जमीन पर हारी थी. टीम में ऐसे कम ही खिलाड़ी बचे हैं जो अपना 100 फिसदी दे पा रहे हैं. आत्मविश्वास की बहुत कमी देखने को मिल रही है.


यूं ही कोई खतरा मोल नहीं ले सकता


वैसे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का बुरा वक्त उस समय ही आ गया था जब महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग की टीम में शेन वार्न, एडम गिलक्रिस्ट, ग्लेन मैकग्राथ और मैथ्यू हैडेन जैसे बेहतरीन खिलाड़ी थे. यह वही खिलाड़ी थे जिन्होंने न केवल आस्ट्रेलियाई टीम को एक नई ऊंचाई प्रदान की बल्कि इन्हीं खिलाड़ियों की बदौलत पोंटिंग की कप्तानी भी चमक उठी. बतौर कप्तान पोंटिंग को आस्ट्रेलियाई टीम को 47 टेस्ट मैच (एक विश्व रिकॉर्ड है) जिताने का श्रेय जाता है. उनके इस जीत में एडम गिलक्रिस्ट, ग्लेन मैकग्राथ जैसे खिलाड़ियों का मुख्य योगदान था.


लेकिन कहते हैं न कि हर वक्त एक जैसा नहीं होता. आस्टेलिया टीम की जान माने जाने वाले इन बड़े खिलाड़ियों ने जैसे ही संन्यास लेना शुरू किया टीम पूरी तरह से ढलान की ओर जाने लगी. पोंटिंग के संन्यास तक तो स्थिति और भी गंभीर हो चुकी थी. टीम मैच पर मैच हार रही थी जिसकी वजह से खिलाड़ी पूरी तरह से हताश होते जा रहे थे. आज अगर आस्ट्रेलियाई टीम लगातार हार की वजह से आपा खो रही है तो उसके पीछे वह सुनहरा दौर था जब आस्ट्रेलिया को हार बहुत ही मुश्किल से नसीब होती थी.


Read:

जूते न होने की वजह से भारतीय टीम विश्वकप से बाहर हुई

इन चार वजहों से आस्ट्रेलियाई टीम की हार

गणित का तेज विद्यार्थी दुनिया का महान क्रिकेटर बना


Tag: Four Australian players suspended from Test team, Australian players, Test team, Test cricketers, cricket team, national cricket team.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh