Menu
blogid : 7002 postid : 590

जंग में भिड़ेंगे फिक्सिंग के शेर !!

icc champions trophy 2013स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में घिरे इंडियन प्रीमियर लीग का छठा संस्करण समाप्त हो चुका है. अब सभी देशों के खिलाड़ी आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2013 in Hindi) के लिए अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ गए हैं. उधर दर्शकों को भी बहुत समय बाद चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट के जरिए अपनी राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का मौका मिलेगा.


Read: कौन थे महेन्द्र कर्मा


आने वाले 6 जून से इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 (ICC Champions Trophy 2013 in Hindi) की शुरुआत की जा रही है. यह दूसरा मौका है जब इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है. इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही हैं जिसे दो ग्रुपों में विभाजित किया है. टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 जून को ही खेला जाएगा.


ग्रुप (ए): इसमें पिछली बार के चैंपियंस आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, और श्रीलंका शामिल हैं.

ग्रुप (बी): टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज के अलावा, पाकिस्तान, भारत और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2013 in Hindi) का पहला टूर्नामेंट में 1998 में खेला गया. तब के बाद से इसे दो साल में एक बार आयोजित किया जाता है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को पहले आईसीसी नॉक आउट टूर्नामेंट के नाम से जानते थे लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी रख दिया गया.

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका ने खिताब पर कब्जा किया था. उसके बाद आस्ट्रेलिया ने दो बार, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार जबकि भारत और श्रीलंका ने एक साथ खिताब पर कब्जा किया था.


मैच संख्या तारिख मुकाबला
पहला मैच6 जून (गुरुवार)भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
दूसरा मैच7 जून (शुक्रवार)पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
तीसरा मैच8 जून (शनिवार)इंग्लैंड बनाम आस्ट्रेलिया
चौथा मैच9 जून (रविवार)न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका
पांचवां मैच10 जून (सोमवार)पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका
छठां मैच11 जून (मंगलवार)भारत बनाम वेस्टइंडीज
सातवां मैच12 जून (बुद्धवार)आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड
नौवां मैच13 जून (गुरुवार)इंग्लैंड बनाम श्रीलंका
ग्यारहवां मैच14 जून (शुक्रवार)दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज
बारहवां मैच15 जून (शनिवार)भारत बनाम पाकिस्तान
तेरहवां मैच16 जून (रविवार)इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज
चौदहवां मैच17 जून (सोमवार)आस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका

किसके बीच होगा फाइनल

पहला सेमीफाइनल19 जून (बुद्धवार)
दूसरा सेमीफाइनल20 जून (गुरुवार)
फाइनल23 जून (रविवार)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to नेहाCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh