Menu
blogid : 7002 postid : 589712

जवागल श्रीनाथ: सबसे ज्यादा विश्वकप खेलने वाले भारतीय गेंदबाज

क्रिकेट में भारत कभी भी गेंदबाजों की वजह से नहीं जाना जाता. यहां पर शुरू से ही बल्लेबाजों को तवज्जों दिया जाता रहा है. ऐसे में कोई गेंदबाज अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करता है तो यह उसकी सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी. ऐस ही एक गेंदबाज हैं भारत के पूर्व अनुभवी खिलाड़ी जवागल श्रीनाथ.


जवागल श्रीनाथ जीवन

जवागल श्रीनाथ का जन्म 31 अगस्त 1969 को कर्नाटक के मैसूर में हुआ. उन्होंने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. श्रीनाथ ने बैचलर ऑफ इंजीनियरिं से स्नातक की डिग्री हासिल की. उनकी दो बार शादी हुई है. पहली शादी 1999 में ज्योतसना से जबकि दूसरी शादी पत्रकार माधवी पत्रावली से की.

श्रीनाथ का कॅरियर

जवागल श्रीनाथ कपिल देव के बाद भारत के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 200 विकेट लिया. उन्होंने चार क्रिकेट विश्व कप (1992, 1996, 1999, 2003) में कुल 44 विकेट लिए. जवागल श्रीनाथ ने कुल 555 विकेट (टेस्ट मैच में 236 और एकदिवसीय मैच में 319) लिए हैं.

बतौर गेंदबाज दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ जवागल श्रीनाथ का कॅरियर सफल रहा.  उन्होंने साउथ अफ्रिका के खिलाफ 24.48 की औसत से 60 विकेट लिए हैं.


सबसे ज्यादा विश्वकप खेलने वाले भारतीय गेंदबाज

जवागल श्रीनाथ एकमात्र ऐसे भारतीय गेंदाबाज रहे हैं जिन्होने चार विश्व कप (1992, 1996, 1999 और 2003) खेले हैं. उन्होंने चार विश्वकप में कुल 44 विकेट लिए है. श्रीनाथ ने 2003 विश्व कप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. संन्यास के बाद श्रीनाथ ने क्रिकेट को नहीं छोड़ा. 2006 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने उन्हें मैच रेफरी के रूप में चुना. रेफरी के तौर पर उन्होंने 24 टेस्ट मैच, 122 वनडे और 25 टी20 मैच की रेफरी की.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh