Menu
blogid : 7002 postid : 627470

भारत बनाम आस्ट्रेलिया: पिछला मैच फिक्स था !

43.3 ओवर में 362 रन की लक्ष्य की प्राप्ति, केवल 17.2 ओवर में 186 रन, 9 विकेट हाथ में रहते हुए पूरे मैच को अपनी तरफ मोड देना. यह कमाल भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर में दिखाया. भारतीय टीम की इस जीत से हर कोई हैरान है. कैसे कोई टीम जो पिछले मैच में इसी आस्ट्रेलिया से बुरी तरफ से हारी थी, जबरदस्त तरीके से वापसी कर सकती है.


Match Fixingक्या यह मैच फिक्स था ! (India vs Australia Match Fixing)

Match Fixing in Cricket) जिस तरह से घर कर गई है, उसके बाद हर मैच चाहे वह टी20 हो या फिर एकदिवसीय संदेह की दृष्टि से देखी जा रही है. पिछला मैच जिस तरह से भारत की युवा टीम ने चेज किया उसके बाद से ही इस मैच में फिक्सिंग की बूं आने लगी है.

क्रिकेट के चाहने वाले भारतीय टीम की इस जीत से तो काफी खुश हैं लेकिन वह लोग जो क्रिकेट में बाजारवाद को बिलकुल ही पसंद नहीं करते (वह मानते हैं कि बाजारवाद की वजह से ही क्रिकेट में फिक्सिंग ने अपनी जड़े जमा ली है) इस मैच को फिक्स करार दे रहे हैं. उन्हें लगता है कि इतनी आसानी से भारत की युवा टीम आस्ट्रेलिया जैसे बड़ी टीम को कैसे हरा सकती है. वह भी इतने बड़े अंतर से.

हो सकता है कि भारतीय टीम ने इस मैच में पूरी जान लगाई हो लेकिन सोचने वाली बात है कि आस्ट्रेलिया जैसी जुझारु टीम जिसे एक-दो रन से भी हारना पसंद नहीं है.  उसने कैसे अपनी जीत को भारतीय टीम के सामने परोस दिया.


सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी

विराट कोहली (52 गेंद) आस्ट्रेलिया बनाम भारत (जयपुर, 16 अक्टूबर 2013)

वीरेंद्र सहवाग ( 60 गेंद)  न्यूजीलैंड बनाम भारत ( हैमिल्टन, 11 मार्च 2009)

मौहम्मद अजहरुद्दीन (62 गेंद)  न्यूजीलैंड बनाम भारत ( बड़ौदा, 17 दिसंबर 1988)

युवराज सिंह  (64 (गेंद) इंग्लैंड बनाम भारत ( राजकोट, 14 नवंबर 2008)

सुरेश रैना (66 गेंद) हांगकांग बनाम भारत  (कराची, 25 जून 2008)


फिर बोतल से बाहर आया कोल घोटाले का जिन्न


वनडे इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी

शाहिद अफरीदी (37 गेंद) पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (नैरोबी, 04 अक्टूबर 1996)

मार्क बाउचर (44 गेंद) साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे (पोत्शेफ़स्ट्रूम , 20 सितंबर 2006)

ब्रायन लारा (45 गेंद) वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश (ढांका , 09 अक्टूबर 1999)

शाहिद अफरीदी (45 गेंद) पाकिस्तान बनाम भारत (कानपुर, 15 मार्च 2005)

सतन जयसुर्या (48 गेंद) श्रीलंका बनाम पाकिस्तान (सिंगापुर, 2 मार्च 1996)


भारत द्वारा सफलतम लक्ष्य प्राप्ति

362/1, 43.3, ऑस्ट्रेलिया, 16 अक्टूबर 2013, जयपुर

330/8, 47.5, पाकिस्तान, 18 मार्च 2012, ढांका

326/8, 49.3, इंग्लैंड, 13 जुलाई 2002, लॉ‌र्ड्स

325/5, 47.4, वेस्टइंडीज, 15 नवंबर 2002, अहमदाबाद

321/3, 36.4, श्रीलंका, 28 फरवरी 2012, होबार्ट


वनडे इतिहास में सफलतम लक्ष्य प्राप्ति

438-9, साउथ अफ्रिका बनाम आस्ट्रेलिया (जोहानेसबर्ग, 12 मार्च 2006)

362-1, भारत बनाम आस्ट्रेलिया (जयपुर, 16 अक्टूबर 2013)

350-9, न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया (हेमिल्टन, 20 फरवरी 2007)

340-5, न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया (ऑक्लैंड, 18 फरवरी 2007)


India vs Australia Match Fixing


Read More:

इस जीत पर फिक्सिंग का दाग तो लगना ही था !

स्पॉट फिक्सिंग वाले कभी प्रेम लीलाएं किया करते थे

फिर बोतल से बाहर आया कोल घोटाले का जिन्न



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh