Menu
blogid : 7002 postid : 885960

इस बल्लेबाज ने किया स्टेडियम में दो लोगों को घायल

बात मई 2013 की है जब साउथ अफ्रीका के एक धाकड़ बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए मात्र 38 गेंदों में 101 रन जड़ दिए. इस खिलाड़ी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब ने अंतिम सात ओवर में 96 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीत दर्ज की. इस खिलाड़ी का नाम है डेविड मिलर.



miller17


मिलर की यह पारी आईपीएल के इतिहास में एक शानदार पारी के रूप में हमेशा के लिए दर्ज हो गई और यही से उनका नाम विश्व क्रिकेट में ‘किलर मिलर’ के नाम से प्रसिद्ध हुआ. आज यही मिलर अपने निकनेम (किलर मिलर) के अनुरूप स्टेडियम में दहशत फैलाए हुए हैं!!!


कभी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाला यह क्रिकेटर आज है बॉडी बिल्डिंग चैंपियन


गौरतलब है कि किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मोहाली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान गेंद लगने से एक लड़का घायल हो गया. सुत्रों के मुताबिक शनिवार 16 मई को किंग्स इलेवन के बल्लेबाज डेविड मिलर गेट नंबर 14 की सीमा रेखा के करीब पुल शॉट का अभ्यास कर रहे थे और उनका एक शॉट स्टैंड में जाकर 10 साल के एक लड़के की छाती पर लगा. लड़के का नाम सिद्धार्थ उपाध्याय है. सिद्धार्थ अपने पिता मयंक उपाध्याय के साथ भोपाल से मोहाली में मैच देखने आए थे.



david-miller-10



पीसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) जी एस संधू ने कहा कि लड़का घायल हो गया और उसे पीसीए ने स्टेडियम में ही तुरंत चिकित्सा मुहैया कराई. उन्होंने हालांकि यह पुष्टि नहीं की कि शॉट मिलर ने लगाया था. फिलहाल बच्चे की स्थिति बेहतर है.


इस नेत्रहीन की फर्राटेदार क्रिकेट कमेंट्री हैरान कर देगी आपको


वैसे एक हफ्ते में यह दूसरी घटना है जब मिलर के शक्तिशाली शॉट से कोई घायल हुआ है. इससे पहले 9 मई को कोलकाता में खेले गए एक मैच में डेविड मिलर के छक्के से एक पुलिसकर्मी की दाहिनी आँख की रोशनी चली गई. मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया था.


david-miller45


दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने आंद्रे रसेल की गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा था और गेंद स्टैंड में पुलिसकर्मी आलोक की दाहिनी आंख में जा लगी. आँखों की रोशनी गंवाने वाले 53 वर्षीय आलोक आइच के बेटे को डर है कि इस दुर्घटना के बाद उनके पिता को नौकरी छोड़नी पड़ेगी. इस घटना के बाद डेविड मिलर ने कहा कि यह दुर्घटना बहुत ही दुखद है. उन्होंने कहा, “काश ये सब कुछ सच नहीं होता, उनके साथ जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैं बहुत दुखी हूं और उनके ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.” …...Next


Read more:

अगर इस भारतीय तेज गेंदबाज की सहायता न की जाती तो ये अफ्रीका के किसी देश में मजदूरी कर रहा होता

अविश्वसनीय गेंदबाजी केवल ग्लास के उपर रखा सिक्का ही गिरा (देखें वीडियो)

दर्शकों से भरे स्टेडियम में मारिया शारापोवा को मिला शादी का प्रपोजल



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh