Menu
blogid : 7002 postid : 1189574

क्रिकेट बैट स्टीकर्स से भी होती है कमाई!! विराट, धोनी और युवी लेते हैं इतने पैसे

बचपन में ज्यादातर बच्चों के सिर पर एमआरएफ के बैट से खेलने का भूत सवार रहता था. इसकी सबसे बड़ी वजह थी कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर शुरुआत में एमआरएफ के बैट से खेला करते थे. फैंस की इसी दीवानगी को भुनाते हुए बैट निर्माता कंपनि यां मशहूर क्रिकेटर्स से अपने बैट की ब्रांडिंग करवाती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं ये कंपनियां अपने बैट की ब्रांडिंग के लिए क्रिकेटर्स को करोड़ों रुपए देती है. आइए, हम जानते हैं उन क्रिकेटर्स के बारे में.


विराट कोहली

अपने शानदार खेल से ज्यादा मैदान पर अपने जलवे के लिए मशहूर विराट कोहली को एमआरएफ के बैट से खेलने के बदले कंपनी 8 करोड़ रुपए देती है. इसके अलावा जूते और ड्रेस के लिए उन्हें 2 करोड़ रुपए अलग से मिलते हैं.


virat kohli



एमएस धोनी

तूफानी कप्तान के तौर पर अपना लोहा मनवाने के लिए एमएस धोनी को कंंपनी के बैट से खेलने के लिए करीब 6 करोड़ रुपए की फीस मिलती है.


ms dhoni



युवराज सिंह

पंजाब के शेर युवी को अपने बल्ले के बदले 4 करोड़ रुपए मिलते हैं. साथ ही उन्हें जूतों और यूनिफार्म के लिए भी अलग से फीस दी जाती है.


yuvraj


शिखर धवन

अपने खेल से सभी का दिल जीतने वाले शिखर को मैदान पर अपने बल्ले से जौहर दिखाने के बदले 3 करोड़ रुपए मिलते हैं.


shikhar dhwan


जानिए भारतीय क्रिकेट टीम के हर एक खिलाड़ी की सैलरी


रोहित शर्मा

युवाओं की प्रतिभा माने जाने वाले इस ग्लैमरस क्रिकेटर को बैट से इंडोर्समेंट करने के लिए 3 करोड़ रुपए मिलते हैं.


rohit sharma


सुरेश रैना

अपने शानदार खेल से किसी भी गेम को चेंज करने के लिए पहचाने जाने वाले सुरेश रैना को कंपनी की ओर से 2.5 से 3 लाख रुपए की फीस दी जाती है.


suresh



अजिंक्य रहाणे

अपने शानदार खेल की बदौलत टीम का भरोसा जीत चुके अंजिक्य को कंपनी की बैट कंपनी की ओर से 1.5 लाख रुपए की फीस दी जाती है…Next


ajinkya rahane

Read more

तो ये हुआ था उस समय, जब अर्श से फर्श पर गिरे थे अजहरुद्दीन

एक क्रिकेटर ने दूसरे क्रिकेटर की बीवी के साथ ऐसे मचाई धूम

विवादों में रही भारत के इन क्रिकेटरों की शादियां

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh