Menu
blogid : 7002 postid : 1299283

3 टेस्ट 7 कीर्तिमान- विराट ने तोड़े कई महान खिलाड़ियों के रिकॉर्ड

भारत के युवा कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट की सीरीज में 3-0 से आगे हो गई है. मुंबई टेस्ट की जीत के साथ विराट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न केवल एक बेहतर बल्लेबाज हैं बल्कि कप्तानी भी उनकी सर्वश्रेष्ठ है.

एक तरह से देखा जाए तो भारतीय टीम में विराट कोहली का योगदान बहुत ही ज्यादा रहता है. विराट के पिछले 3 टेस्ट को देखकर यह बात सच साबित होती है.


kohali


मुंबई टेस्ट

1. विराट की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार 17 टेस्ट मैचों से अजेय रही है. इसी के साथ उन्होंने कपिल देव की कप्तानी में 17 टेस्ट में अजेय रहने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

2. इस जीत के साथ कप्तान विराट कोहली 3 दोहरे शतक लगाने वाले टीम इंडिया के पहले कप्तान बने.

3. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 640 रन बनाए और राहुल द्रविड़ (602 रन) को पीछे छोड़ा.

4.  कप्तानी पारी की बात करें तो विराट ने मुंबई टेस्ट में 235 रन बनाकर एमएस धोनी (224 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा.


MSD virat

मोहाली टेस्ट

5. मोहाली टेस्ट में जीत के बाद विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच में लगातार जीत हासिल करने वाले पांचवें कप्तान बन गए हैं. इस तरह उन्होंने 23 साल का रिकॉर्ड तोड़ा.


विशाखापटनम टेस्ट

6. विशाखापटनम में इंग्लैंड के साथ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में विराट ने कॅरियर के पहले 50 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है. विराट ने सचिन गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की ओर से पहले 50 टेस्ट में बनाए गए रनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 48 के औसत से 3891 रन बनाए.

viratt

7. इसके अलावा विशाखापटनम टेस्ट में विराट ने 50वें टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाकर सुनिल गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विराट ने 50वें टेस्ट में पहली पारी में 167 रन और दूसरी पारी में 81 रन बनाए. वहीं गावस्कर ने 50वें टेस्ट में कुल 234 रन बनाए थे, जिसमें पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में 221 रन बनाए थे…Next

Read More:

जैसे ही विराट पर फेंका बाउंसर, डरकर दौड़ पड़ी पूरी टीम…याद आई वो घटना- वीडियो भी देखें

जानें विराट, धोनी और सचिन करोड़ों की कमाई कहां करते हैं खर्च

विराट को सफल बनाने में इनका है अहम रोल, गिफ्ट में दी थी ये महंगी कार

जैसे ही विराट पर फेंका बाउंसर, डरकर दौड़ पड़ी पूरी टीम…याद आई वो घटना- वीडियो भी देखें
जानें विराट, धोनी और सचिन करोड़ों की कमाई कहां करते हैं खर्च
विराट को सफल बनाने में इनका है अहम रोल, गिफ्ट में दी थी ये महंगी कार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh