Menu
blogid : 7002 postid : 1315942

फिल्म स्टार से भी ज्यादा कमाते हैं विराट, एक दिन में हो जाती है इतने करो़ड़ की कमाई

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का न सिर्फ मैदान में बल्कि मैदान के बाहर भी जलवा जोरों पर है. टेस्ट मैच में बेतरीन कप्तानी करने के बाद उन्हें वनडे और टी-20 कप्तान भी बना दिया गया है. क्रिकेट के मैदान में विराट अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लेते हैं, उसी तरह मैदान के बाहर अपनी फिटनेस और स्टाइल के साथ देश के यूथ आइकॉन भी बन चुके हैं. ऐसे में विराट हर दिन कितना कमाते हैं इसका अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है.


pics69


110 करोड़ का करार

कप्तानी मिलने के बाद विराट की ब्रांड वैल्यू में दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. हाल ही में कोहली ने प्यूमा के साथ 110 करोड़ रुपए का करार किया है. सूत्रों की मानें राट को कई ब्रांड अपने साथ जोडना चाहते हैं. विराट ने प्यूमा के साथ 110 करोड़ रुपए का करार किया है जिसके तहत कोहली को सलाना 12 से 14 करोड़ रुपये मिलेंगे. मौजूदा करार के मुताबिक कोहली अगले 8 साल तक जर्मन कंपनी प्यूमा से जुड़े रहेंगे.


virat-12

हर दिन कमाते हैं इतने करोड़

विराट हर दिन 4 करोड़ रुपए कमाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अभी भी कोहली 17 ब्रांड का प्रचार कर रहे हैं. विराट पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने प्यूमा के साथ इतनी बड़ी डील साइन की है. इससे पहले सबसे तेज धवाक उसेन बोल्ट को इतनी बड़ी डील मिली थी. इस लिहाज से अगर देखा जाए तो कोहली ने कमाई के मामले में कई फिल्मी सितारों को पीछे छोड़ दिया है.


Virat-

सबसे महंगे खिलाड़ी हैं विराट

कोहली ने पिछले ही साल एडिडास के साथ अपना तीन साल का करार खत्म किया था. साल 2014 के आखिर में महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालने के बाद कोहली के ब्रैंड वैल्यू में जबर्रदस्त इजाफा हुआ है. इस साल की शुरुआत में उन्होंने वनडे टीम की भी कमान संभाल ली थी.


kohli-

सचिन, धोनी से आगे निकले विराट

पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी भी 100 करोड़ी क्लब में आने वाले खिलाड़ियों में से थे, लेकिन वे अलग-अलग ब्रांड का प्रचार करते थे. वहीं कोहली ने सबको पीछे छोड़ते हुए एक बी कंपनी से 110 करोड़ रूपये का करार कर सबको हैरान कर दिया…Next


Read More:

‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से भी ज्यादा है LED स्टंप्स की कीमत, इन्होंने किया इसका अविष्कार

कोई वॉचमैन तो कोई दुकान में करता था काम, ऐसी थी करोड़ों कमाने वाले इन क्रिकेटर की लाइफ

आईपीएल में 2.6 करोड़ में बिका ऑटो ड्राइवर का बेटा, मजदूर के बेटे की लगी इतने करोड़ की बोली

‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से भी ज्यादा है LED स्टंप्स की कीमत, इन्होंने किया इसका अविष्कार
कोई वॉचमैन तो कोई दुकान में करता था काम, ऐसी थी करोड़ों कमाने वाले इन क्रिकेटर की लाइफ
आईपीएल में 2.6 करोड़ में बिका ऑटो ड्राइवर का बेटा, मजदूर के बेटे की लगी इतने करोड़ की बोली

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh