Menu
blogid : 7002 postid : 1315971

जब भारतीय हसीनाओं को दिल दे बैठ ये मशहूर विदेशी क्रिकेटर, ऐसी थी इनकी लव स्टोरी

क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता तो बेहद पुराना है ग्लैमर और खेल जगत कई बार आमने सामने हुए. लेकिन क्रिकेट के मैदान पर कुछ लव स्टोरी ऐसी भी हैं, जिन्होंने अपना रास्ता सात-समुंदर पार जाकर बनाया. दरअसल विदेश के कुछ ऐसे क्रिकेटर हैं जिनका दिल भारतीय लड़कियों के लिए धड़का और उन्होंने शादी भी कर ली, आइए जानते हैं ऐसी ही जोड़ियों के बारे में.


cover cricket



1. मुथैया मुरलीधरन और मधिमलार रामामुर्ति

21 मार्च 2005 में शादी की थी, दोनों कपल का एक बेटा है.


muthhiya



2. शॉन टैट­ औरमाशूम सिंघा

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर शॉन टैट ने भारतीय मॉडल माशूम सिंघा से शादी की है. 12 जून, 2014 को इन दोनों ने मुंबई में शादी की थी जिसमें कई ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर शामिल हुए थे. हालांकि फिलहाल टेट ऑस्ट्रेलियन टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग के अलावा आईपीएल और पीएसएल में भी खेल चुके हैं.


shaun



3. शोएब मलिकऔर सानिया मिर्जा

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शोएब मलिक जब एक-दूसरे के प्यार में पड़े तो कई सवाल खड़े हुए, लेकिन दोनों ने 2 अप्रैल 2010 को बड़े ही धूम-धाम से की. दोनों कपल आज एक साथ हैं और सानिया आज भी भारत की तरफ से खेलती हैं.


soaib



4. मोहसिन खानऔर रीना रॉय

पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज मोहसिन खान और बॉलीवुड अदाकारा रीना रॉय की प्रेम कहानी भी इन जोड़ियों की तरह ही है. मोहसिन खान भारत दौरे पर आए थे, जहां रीना रॉय से नैना लड़े और फिर 1983 में दोनों ने शादी कर ली, हालांकि अब दोनों का तलाक हो चुका है.


mohsin



5. माइक बेअर्ली और माना साराभा

इंग्लैंड के मशहूर क्रिकेटर और कप्तानों में से एक माइक बेअर्ली की पत्नी माना साराभाई एक गुजराती हैं.



1976-77 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भारत दौरे के दौरान माइक और माना की मुलाकात हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे को पसंद किया और फिर परिवार की रजामंदी के बाद दोनों ने शादी कर ली. फिलहाल ये दोनों लंदन में रहते हैं…Next


Read More:

रोहित ने इस खास अंदाज में अपनी पत्नी को किया था प्रपोज, मिस्ट्री गर्ल के नाम से हुईं थी मशहूर

अपने ही रिश्तेदार को दिल दे बैठे थे सहवाग, प्यार को पाने के लिए किया इतने साल इंतजार

‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से भी ज्यादा है LED स्टंप्स की कीमत, इन्होंने किया इसका अविष्कार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh