Menu
blogid : 7002 postid : 1319522

टीम इंडिया में निकली है एक फील्डर की वेकेंसी, BCCI देगी 15 लाख सैलरी

क्रिकेट जिसे आप घर पर बैठकर देखते हैं और मैदान में जाकर अपने सितारों के साथ खेलना चाहते हैं, तो आपके पास एक सुनहरा मौका है लेकिन इसके लिए आपको शॉर्ट लेग में शानदार फिल्डर होना चाहिए. जी हां, भारतीय टीम को शॉर्ट लेग फील्डर की शीघ्र ही आवश्यकता है, जिसके लिए बीसीसीआई ने वैकेंसी निकाली है. इस काम के लिए बीसीसीआई आपको अच्छा पैसा देगी.


cricket00




बीसीसीआई में निकली है शानदार वेकेंसी

बीसीसीआई ने वेकेंसी निकाली है. इस पोजीशन को सबसे खतरनाक फील्डिंग पोजिशनों में से एक माना जाता है. इस पोजीशन में खिलाडी को फील्ड पर बल्लेबाज के सामने खड़े होकर फील्डिंग करना होता है. इस फील्डिंग पोजिशन के लिए सिलेक्ट होने वाले खिलाड़ी को बीसीसीआई आकर्षक सैलरी देगी.


-batsman-



शॉर्ट लेग पर खड़े होने के लिए क्या है सैलरी

शॉर्ट लेग के लिए खिलाड़ियों को 15 लाख रुपए वेतन के अलावा अतिरिक्त भत्ते भी दिए जाएंगे, जिसमें मैच जिताऊ कैच के लिए ‘मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड’ भी शामिल है.


shortt legg



किन खिलाड़ियों को मिलेगी वरीयता

फील्डिंग के इस पोजिशन के लिए भर्ती में वैसे लोगों का नाम शामिल है जो घरेलू मैचों में अच्छा प्रर्दशन कर चुके हैं या फिर ‘ब्रेवरी अवॉर्ड’ हासिल कर चुके हैं. बहादुरों को बहाली के दौरान अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे.



short_leg_



यहां पर भेजें नौकरी का प्रस्ताव

ऐसे खिलाड़ी जो शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करने को इच्छुक हैं, उन्हें अपना विवरण bccitestteam@bcci.com पर शीघ्र भेजने को कहा गया है…Next



Read More:

21 साल तक बैन हो गई थी ये क्रिकेट टीम, बर्बाद हो गए स्टार क्रिकेटर्स के कॅरियर

शिखर अपनी पत्नी से 10 साल छोटे हैं तो शोएब 18 साल बड़े, ऐसे हैं क्रिकेट के 6 कपल्स

21 गेंदों में 50 रन की आतिशी पारी खेलने वाले तूफानी ऑलराउंडर आगरकर, अब है कहां

शिखर अपनी पत्नी से 10 साल छोटे हैं तो शोएब 18 साल बड़े, ऐसे हैं क्रिकेट के 6 कपल्स
21 गेंदों में 50 रन की आतिशी पारी खेलने वाले तूफानी ऑलराउंडर आगरकर, अब है कहां
21 साल तक बैन हो गई थी ये क्रिकेट टीम, बर्बाद हो गए स्टार क्रिकेटर्स के कॅरियर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh