Menu
blogid : 7002 postid : 1333622

क्रिकेट इतिहास में इन 5 खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे कम पारी में 100 छक्के

आइए, ऐसे में हम आपको रूबरू करवाते हैं ऐसे धमाकेदार क्रिकेटर्स से, जिन्होंने सबसे कम पारियों (इनिंग्स) में 100 छक्के लगाए हैं.


sixes in least innings


शाहिद आफरीदी


six 1


शाहिद अफरीदी ने साल 1996 में श्रीलंका के विरुद्ध सिर्फ 37 गेंदों में शतक जड़ दिया था. उनका यह रिकॉर्ड पूरे 17 सालों तक तोड़ा नहीं जा सका था. 398 मैच खेल चुके अफरीदी के नाम 351 छक्के दर्ज हैं. अफरीदी ने अपने 100 छक्के पूरे करने के लिए 126 पारियों में बल्लेबाजी की थी.


एमएस धोनी


six


टीम इंडिया में शुरूआती खेल में धोनी की पहचान शानदार छक्कों की बदौलत ही बनी थी. बात करें छक्कों की तो धोनी अभी तक कुल 287 वनडे मैचों की 249 पारियों में 204 छक्के जड़ चुके हैं. धोनी ने अपने 100 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ 123 पारियां खेली थीं. धोनी ने जब श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की पारी खेली थी तक उन्होंने 10 छक्के जड़े थे.


मार्टिन गप्टिल



martin


न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक मार्टिन गप्टिल अपने धमाकेदार चौंके-छक्कों की बदौलत सुर्खियों में रहते हैं. विश्व कप 2015 में 237 रनों की पारी खेलने वाले गप्टिल ने 11 छक्के जड़ दिए थे. अब तक 144 वनडे मैचों में 141 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके गप्टिल अब तक कुल 137 छक्के जड़े हैं. अपने 100 छक्के 120 पारियों में पूरे कर लिए थे.



रॉस टेलर


ross


अपने अलग अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले रॉस ने न्यूजीलैंड के लिए 188 वनडे मैच खेल चुके टेलर ने 174 पारी में बल्लेबाजी की है और कुल 121 छक्के जड़े हैं. उन्होंने अपने 100 छक्के सिर्फ 116 पारियों में पूरे कर दिए थे. टेलर अब तक 17 शतक जमा चुके हैं.


कायरॉन पोलार्ड


kieron-pollard


वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज कयरॉन पोलार्ड ने अपनी टीम के लिए अब तक 101 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 95 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 110 छक्के जड़े हैं. पोलार्ड ने अपने 100 छक्के पूरे करने के लिए कुल 86 पारियां ली थीं. इस लिहाज से पोलार्ड ने बहुत थोड़े समय में ही अपने 100 छक्के पूरे कर दिए थे. ….Next







Read More:

क्रिकेट छोड़ने के बाद 7 क्रिकेटर करते हैं अब ये काम

एक मैच से इतना कमाती हैं आईपीएल की चीयरलीडर्स, जानें कौन सी टीम देती है इन्हें सबसे ज्यादा पैसा

8 घंटे मजदूरी करके 35 रुपए कमाता था ये क्रिकेटर, आज है 10 करोड़ का मालिक

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh