Menu
blogid : 7002 postid : 1340228

चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के बाद भी पाक टीम की सैलेरी इतनी कम! विराट से इतने पीछे हैं सरफराज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी जितने के बाद पाकिस्तानी टीम को तोहफा देते हुए, अपने प्लेयर्स के लिए आगामी सीजन (2017-18) के लिए नए सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट देने की घोषणा की है. इसमें कुल 35 प्लेयर्स को चार कैटेगरी में बांटा गया है, वैसे आपको पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी देखकर आपको हैरानी हो जाएगी.


cover kohli-sarfarz


कोहली से आधी कमाई करते हैं सरफराज

इसमें A कैटेगरी के प्लेयर्स को सर्वाधिक हर महीने 6 लाख 50 हजार पाकिस्तानी रुपए (लगभग 4 लाख रुपए) मिलेंगे. वहीं, D कैटेगरी में शामिल प्लेयर्स को 1 लाख 79 हजार पाकिस्तानी रुपए (लगभग 1 लाख 10 हजार रुपए) है. गौरतलब है कि A कैटेगरी में पाक कप्तान सरफराज अहमद भी शामिल हैं. ऐसे में यदि उनकी सैलरी इंडियन टीम के कैप्टन विराट कोहली के मुकाबले एक चौथाई है. बता दें कि विराट क़ो सालाना दो करोड़ रुपए मिलते हैं. वहीं, नए पाक कप्तान को सालाना 48 लाख रुपए मिलेंगे.



sarfarz-kohli


जानें पाक प्लेयर्स को मिलेंगे कितने पैसे

वहीं, B कैटिगरी के प्लेयर्स को पाक बोर्ड हर महीने 4 लाख 50 हजार पाकिस्तानी रुपए (2 लाख 76 हजार रुपए) देगा. C कैटिगरी के प्लेयर्स को 2 लाख 60 हजार पाकिस्तानी रुपए (1 लाख 60 हजार रुपए) मिलेंगे.  D कैटिगरी के प्लेयर्स को 1 लाख 79 हजार रुपए (1 लाख 10 हजार रुपए) मिलेंगे.


pakistani team

भारतीय टीम की सैलरी

यदि इंडियन टीम के प्लेयर्स की सैलरी की बात करें तो बीसीसीआई ग्रेड A के प्लेयर्स को सालाना 2 करोड़ रुपए देते हैं यानि हर महीने 16 लाख रुपए. ग्रेड B के प्लेयर्स को सालाना 1 करोड़ यानि 8 लाख 33 हजार रुपए मिलते हैं और ग्रेड C के प्लेयर्स को सालाना 50 लाख रुपए यानि मंथली 4 लाख रुपए मिलते हैं.


india-cricket

पाकिस्तानी टीम की A कैटेगरी

पाकिस्तानी टीम के A कैटेगरी में पाक कप्तान सरफराज अहमद के अलावा अजहर अली, शोएब मलिक, यासिर शाह, मोहम्मद हफीज और मोहम्मद आमिर शामिल हैं. यदि B कैटेगरी की बात करें, तो इसमें बाबर आजम, इमाद वसीम, असद शफीक और हसन अली शामिल हैं.


Pakistan squad

कैसी बांटी गई है टीम

पाक क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक प्लेयर्स की परफॉर्मेंस, फिटनेस और अनुशासन को देखते हुए उन्हें ये सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट दिया गया है. ऐसे में आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने का फायदा कई प्लेयर्स को मिला है. इसमें मोहम्मद आमिर शामिल हैं जिन्हें B कैटेगरी से प्रमोट कर A कैटेगरी में शामिल किया है…Next


Read more:

क्रिकेटर मुनाफ पटेल से बॉबी डार्लिंग का करीबी रिश्ता! सम्बध बनाकर धोखा देने का लगा था आरोप

रेप और छेड़छाड़ के आरोप में फंस गए ये क्रिकेटर, किसी ने की आत्महत्या तो किसी को हुई जेल

क्रिकेट छोड़ने के बाद कोई बना बॉक्सर तो कोई है पुलिस, मैदान के बाहर ये करते हैं सितारे

क्रिकेटर मुनाफ पटेल से बॉबी डार्लिंग का करीबी रिश्ता! सम्बध बनाकर धोखा देने का लगा था आरोप
रेप और छेड़छाड़ के आरोप में फंस गए ये क्रिकेटर, किसी ने की आत्महत्या तो किसी को हुई जेल
क्रिकेट छोड़ने के बाद कोई बना बॉक्सर तो कोई है पुलिस, मैदान के बाहर ये करते हैं सितारे

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh