Menu
blogid : 7002 postid : 1342951

भारत दौरे पर मिली हार के बाद इन देशों के कप्तानों ने छोड़ी कप्तानी

ज्‍यादातर भारी ही पड़ता है. खासकर तब जब भारत उसकी जमीन पर क्रिकेट खेलने जाता है, हालांकि ऐसा नहीं है कि भारत हमेशा कमजोर रहता है. जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आती है, तो यहां खेलने में उसे भी काफी मुश्किल होती है. भारत में सीरीज खेलने के बाद हार की वजह से इन कप्तानों को इस्तीफा तक देना पड़ा है.


cover cricket


रिकी पॉन्टिंग

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2002 से 2011 तक पॉन्टिंग ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे. टेस्ट में 2004 से 2011 के बीच ऑस्ट्रेलिया की कमान सम्भाली. वे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटरों में माने जाते हैं. 2010-2011 के भारत दौरे पर पॉन्टिंग अच्छे फॉर्म में रहे. उनके बल्ले से 2 टेस्ट की 4 पारियों में 224 रन निकले. इस दौरान पंटर ने तीन अर्द्धशतकीय पारी भी खेली, लेकिन सीरीज नहीं बचा सके. पंटर की कप्तानी पर तभी से ग्रहण लगा, जो ऐशेज़ सीरीज में भी हार के बाद उनकी कप्तानी ले गया.


Ricky Ponting


माइकल क्लार्क

ऑस्‍ट्रेलिया के क्लार्क ने ऐशेज हार के बाद कप्तानी और क्रिकेट दोनों छोड़ी, लेकिन इसकी नींव भारत में 2013 में पड़ी. 2013 में भारत में चार टेस्ट की सीरीज़ में क्लार्क की सेना का 4-0 से सफाया हुआ. दौरे पर क्लार्क ने तीन टेस्ट में कप्तानी की और तीनों में बुरी हार देखी. क्लार्क का सपना रहा कि वे भारत को भारत में हरा सकें, लेकिन उनका सपना अधूरा रह गया.


Michael Clarke


हाशिम अमला


hashim amla


दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान हाशिम अमला ने टेस्ट टीम की कप्तानी तब छोड़ी, जब अफ्रीका भारत दौरे पर आया. अपने टेस्ट क्रिकेट कॅरियर में अमला 90 टेस्ट खेल चुके थे और भारत दौरा अमला के लिए महंगा साबित हुआ…Next


Read More:

सरकारी नौकरी वाले क्रिकेटर, धोनी लेफ्टिनेंट कर्नल तो सचिन के पास इंडियन एयरफोर्स की पदवी

करोड़पति बिजनेसमैन की बेटी हैं गौतम गंभीर की पत्नी, ऐसी है इनकी लाइफस्टाइल

महिला क्रिकेटरों के पास भी है सरकारी नौकरी, कोई एयरफोर्स में तो कोई रेलवे में है अधिकारी

सरकारी नौकरी वाले क्रिकेटर, धोनी लेफ्टिनेंट कर्नल तो सचिन के पास इंडियन एयरफोर्स की पदवी
करोड़पति बिजनेसमैन की बेटी हैं गौतम गंभीर की पत्नी, ऐसी है इनकी लाइफस्टाइल
महिला क्रिकेटरों के पास भी है सरकारी नौकरी, कोई एयरफोर्स में तो कोई रेलवे में है अधिकारी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh