Menu
blogid : 7002 postid : 1345651

धोनी थे टीसी तो डीविलियर्स करते थे रिसर्च, क्रिकेट में आने से पहले ये करते थे सितारे

क्रिकेट में पैसा है, शोहरत है और साथ ही आप रातोंरात दुनिया में सबके चहेते खिलाड़ी भी बन सकते हैं. क्रिकेट के मैदान में कदम रखने के बाद खिलाड़ियों का जीवन ही बदल जाता है. क्रिकेट की दीवानगी ज्‍यादातर देशों में देखने को मिलती है. फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटरों के बारे में सब कुछ जानते हैं. मगर ज्यादातर फैंस ये नहीं जानते होंगे कि आखिर क्रिकेट के मैदान में आने से पहले उनके पसंदीदा खिलाड़ी क्या करते थे. आइए हम आपको बताते हैं कुछ मशहूर खिलाड़ियों की क्रिकेट से पहले की कहानी.








1. महेन्द्र सिंह धोनी

धोनी क्रिकेट की दुनिया में आने से पहले भारतीय रेलवे में टीसी (टिकट कलेक्टर) का काम करते थे. उन्होंने खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर लगभग दो साल तक काम किया था. यह कहानी उनके जीवन पर बनी फिल्म में भी दिखाई गई है. धोनी को क्रिकेट से पहले फुटबॉल में रुची थी.


msd




2. एबी डीविलियर्स

दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं डीविलियर्स. उनकी बल्लेबाजी का अंदाज सबको भाता है. क्रिकेट का दामन थामने से पहले एबी डीविलयर्स हॉकी, रग्बी, स्विमिंग और बैडमिंटन जैसे खेलों में महारत हासिल कर चुके थे. इसके अलवा उन्हें पढ़ने का भी बेहद शौक था. वे साइंस में रिसर्च के लिए नेल्सन मंडेला पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं.


ab de villiers




3. शेन बाॅन्‍ड

अपनी बॉलिंग की गति से विश्व के सफलतम बल्लेबाजों को परेशान करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज शेन बॉन्‍ड क्रिकेट में आने से पहले पुलिस वाले थे. उन्होंने क्राइस्टचर्च में पुलिस के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं. बाद में उन्होंने क्रिकेट के मैदान में अपनी गेंदों से सनसनी मचाने का फैसला किया.


shane bond


4. ब्रैड हॉज

टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों में गिने जाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हॉज क्रिकेट की दुनिया में आने से पहले एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के रूप में काम करते थे. बाद में ब्रैड हॉज ने अपने क्रिकेटिंग कॅरियर को तवज्जो देते हुए क्रिकेट खेलने का फैसला किया.


Hodge





5. नाथन लियोन

ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभाने वाले नाथन लियोन गेंद का दामन थामने से पहले ग्राउंड्समैन की भूमिका निभाते थे.




nathon lyon



खाली समय में वे मैदान में ही गेंदबाजी किया करते थे. डैरेन बैरी ने उनके गेंदबाजी टैलेंट को देखा और उन्हें क्रिकेट खेलने की सलाह दी…Next

Read More:

लक्ष्मीपति बालाजी ने 4 साल तक इस सुपर मॉडल को किया था डेट, ऐसी है इनकी लव स्टोरी

बीसीसीआई ही नहीं, इन देशों के क्रिकेट बोर्ड भी हैं अमीर, जानें किसके पास है कितना पैसा

क्रिकेट जगत के ऐसे 5 रिकॉर्ड जिसे खुद क्रिकेटर भी याद नहीं करना चाहते

लक्ष्मीपति

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh