Menu
blogid : 7002 postid : 1347122

किसी ने बनाया 200 तो किसी ने मारा 6 छक्का, माही के नॉन स्ट्राइकर रहते हुए ये सारे कारनामे

भारतीय क्रिकेट को पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने एक नए आयाम तक पहुंचाया. धोनी ने अपनी कप्‍तानी में टीम को दो विश्वकप दिलवाए. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से इतिहास रचा, तो कप्तानी से पूरी दुनिया को अपना कायल बनाया. माही के इन शानदार रिकॉर्ड के साथ कुछ ऐसे भी पल हैं, जो शायद धोनी के लिए भी बेहद खास होंगे. महेन्द्र सिंह धोनी ने बैटिंग के दौरान नॉन स्ट्राइक पर रहते हुए कुछ ऐसे पल देखे, जो क्रिकेट की दुनिया में बहुत कम लोगों को ही नसीब होता है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ ऐतिहासिक पलों के बारे में जो महेन्द्र सिंह धोनी ने विकेट के दूसरे छोर पर रहते हुए देखा.


cover msd


1. सचिन को वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक लगाते देखा

वनडे क्रिकेट में बहुत सी बेहतरीन पारियां कई बल्लेबाजों ने नॉन स्ट्राइक छोर पर रहते हुए देखी होंगी, लेकिन वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक इतने पास से देखना अपने आप में एक अलग अनुभव होगा। सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट इतिहास का दोहरा शतक बनाया, तो उस समय उनके साथ दूसरे छोर पर महेन्द्र सिंह धोनी भी मौजूद थे.


sachin-dhoni


2. युवराज सिंह को 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाते देखा

टी20 विश्वकप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ जब युवी का बल्ला चला, तो लोग केवल आसमान की तरफ देख रहे थे, क्योंकि 6 गेंदें आसमान में उड़ते हुए छक्‍के के रूप में बाउंड्री पार कर रही थीं. युवी जब ऐसी धाकड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, तो दूसरी तरफ धोनी खड़े थे और उनकी इस 6 गेंद पर 6 छक्‍के वाली बल्लेबाजी का आनंद ले रहे थे.


Yuvraj-6-Sixes-


3. सचिन तेंदुलकर के 50वें शतक के गवाह बने धोनी

सचिन तेंदुलकर. तेंदुलकर के 50वें शतक के समय भी महेन्द्र सिंह धोनी दूसरे छोर पर खड़े होकर इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने.



4. रोहित शर्मा को वनडे में डबल सेंचुरी बनाते देखा

वनडे क्रिकेट का तीसरा दोहरा शतक भी भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बनाया और एक बार फिर से विकेट के दूसरे छोर पर मौजूद थे महेन्द्र सिंह धोनी.


Rohit_Sharma

धोनी ने उनके इस जश्न को और भी खास बना दिया, क्योंकि रोहित को धोनी ने ही परखा था और टीम में जगह दी थी…Next


Read More:

करोड़ों के बंगले में रहते हैं एमएस धोनी और क्रिस गेल समेत क्रिकेट के ये सितारे

धोनी थे टीसी तो डीविलियर्स करते थे रिसर्च, क्रिकेट में आने से पहले ये करते थे सितारे

करोड़ों का मालिक है ये महान क्रिकेटर, पिता बिस्किट की कंपनी में करते हैं काम!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh