Menu
blogid : 7002 postid : 1349814

आज अपना 300वां वनडे मैच खेलेंगे एमएस धोनी, क्या तोड़ेंगे ये 4 रिकॉर्ड्स!

भारत और मेजबान टीम श्रीलंका के बीच आज (31 अगस्त को) चौथा वनडे खेला जाना है. ये मैच टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए बेहद खास होगा. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में होने वाला यह मैच माही के वनडे करियर का 300वां मैच होगा. सीरीज के  तीन मैचों की दो पारियों में महेंद्र सिंह धोनी दो बार नाबाद रहकर 112 रन बना चुके हैं. ऐसे में फैंस को उनसे आखिरी मैच में अच्छी पारी की उम्मीद है. धोनी के लिए ये दिन बेहद खास होगा क्योंकि ये उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के छठे क्रिकेटर बन जाएंगे. धोनी से पहले भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर (463), राहुल द्रविड़ (344), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (311) और युवराज सिंह (304) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. ऐस मे चलिए क नजर ड़ालते हैं इन मैच में किन रिकॉर्ड को धोनी छू सकते हैं या तोड़ सकते हैं.

cover MSD


1. खिलाड़ी के तौर पर 3,000 रन पूरे कर सकते हैं धोनी

एमएस धोनी ने साल 2004 में टीम इंडिया की ओर से डेब्यू किया था, इसके बाद साल 2007 में उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बना दिया गया. वह साल 2016 तक टीम इंडिया के कप्तान रहे। इस दौरान उन्होंने कप्तान के तौर पर 199 मैचों में 53.92 की औसत से 6,633 रन बनाए. अब धोनी एक खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं, खिलाड़ी के तौर पर वह अबतक 100 मैचों की 86 पारियों में 47.98 की औसत से 2,975 रन बना चुके हैं. इस तरह से धोनी को एक खिलाड़ी के तौर पर अपने 3,000 रन पूरे करने के लिए 25 और रनों की दरकार है.


MS Dhoni



2. 100 स्टंपिंग्स पूरी करने पर धोनी की निगाह

एमएस धोनी की निगाहें वनडे में अपनी 100 स्टंपिंग्स पूरी करने पर हैं. धोनी अबतक 299 मैचों में 99 स्टंपिंग ले चुके हैं. इस तरह से वह वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग्स करने के मामले में कुमार संगकारा के साथ पहले नंबर पर हैं. अगर वह वनडे मैच में एक और स्टंपिंग अपने नाम कर लेते हैं तो वनडे क्रिकेट के इतिहास में 100 स्टंपिंग करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन जाएंगे.


Ms-Dhoni-


3. कोहली की कप्तानी में पूरे करेंगे 500 रन

भले ही एमएस धोनी पर पिछले कुछ समय से खराब क्रिकेट खेलने का आरोप लगता रहा हो लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में उन्होंने अबतक जानदार बल्लेबाजी की है. धोनी ने कोहली की कप्तानी में अबतक 16 मैचों की 11 पारियों में 83 के भारी भरकम औसत के साथ 498 रन बनाए हैं. इस तरह से उन्हें कोहली की कप्तानी में अपने 500 पूरे करने के लिए 2 और रनों की दरकार है. धोनी इसके पहले चार भारतीय कप्तानों के साथ खेल चुके हैं लेकिन इतना बढ़िया औसत किसी के साथ नहीं रहा.


dhoni-kohli



4. एशिया में 150 छक्के पूरे कर सकते हैं एमएस धोनी

वनडे क्रिकेट में 209 छक्के लगा चुके एमएस धोनी जब अपने 300वें वनडे मैच में उतरेंगे तो एशिया की सरजमीं पर अपने 150 छक्के पूरे करने का उनका लक्ष्य होगा. वह एशिया में अबतक 184 मैचों की 165 पारियों में 147 छक्के लगा चुके हैं.


Dhoni sixes

इस तरह से उन्हें अपने 150 छक्के पूरे करने के लिए 3 और छक्के जड़ने की जरूरत है. एशिया की सरजमीं पर सबसे ज्यादा 205 छक्के लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम है…Next



Read More:

धोनी समेत ये हैं दुनिया के 4 सबसे बेहतरीन विकेटकीपर

चैम्पियंस ट्रॉफी में विराट नहीं बल्कि इस देश के कप्तान है सबसे यंग, जानें 8 कप्तानों की उम्र

क्रिकेट इतिहास में इन 5 खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे कम पारी में 100 छक्के

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh