Menu
blogid : 7002 postid : 1352458

अफ्रीका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक इन 4 टीमों के खिलाफ विराट ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

पिछले कुछ सालों में कोहली ने जिस तरह से खुद को बल्लेबाजी का नया सुरमा बनाया है उनके आगे रिकॉर्ड भी नतमस्तक हो रहे हैं. क्या वनडे और क्या टेस्ट विराट का बल्ला हर जगह खुब धमाका कर रहा है. भारत ही नहीं बल्कि विदेशी जमी पर भी विराट ने जमकर रन बनाए हैं. कोहली अभी तक कुल 171 वनडे मैच खेलकर 51.51 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 7,212 रन बना चुके हैं. कोहली ने औसत के मामले में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है. यही कारण ही उन्हें वर्तमान में क्रिकेट की दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा जा रहा है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे उन टीमों के बारे में जिसके खिलाफ गरजे विराट.

cover virat


1. विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया जिस विश्व क्रिकेट की सबसे मजबूत टीम कहा जाता है उसके खिलाफ भी विराट ने खुब रन बनाए हैं. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 मैचों में 1,002 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली का औसत 55.66 का रहा है. साथ ही कोहली ने 5 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उच्चतम स्कोर 118 रहा है.


PTI3_27_2016_000226A


2. विराट कोहली बनाम श्रीलंका

विराट और श्रीलंका का रिश्ता तब से है जब उन्होंने डेब्यू किया था, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 40 वनडे मैचों में 56.24 की औसत से 1,856 रन बनाए हैं. जिनमें 6 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। श्रीलंका के खिलाफ उनका उच्चतम स्कोर 139 रहा है.


Virat Kohli lanka


3. विराट बनाम वेस्टइंडीज

भारत के सुपरस्टार विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जमकर हल्ला बोलेते हैं, विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए 22 मैचों में 1,143 रन बनाए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 3 शतक और 8 अर्धशतक जमाए हैं. वेस्टइंडीज के विरुद्ध उन्होंने कुल 11 छक्के लगाए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका उच्चतम स्कोर 127 है.


imgvirat-kohli-india-west-indies


4. विराट कोहली बनाम दक्षिण अफ्रीका

क्रिकेटट की नंबर वन टीम रही अफ्रीका के खिलाफ विराट ने अपनी चमक बरकरार रखी है. विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 19 मैचों में 39.68 की औसत से कुल 635 रन बनाए हैं.


virat-kohli-south-africa

इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 10 छक्के भी जड़े हैं.उनका इस टीम के विरुद्ध सर्वोच्च स्कोर 138 रन है….Next


Read More:

धोनी समेत ये हैं दुनिया के 4 सबसे बेहतरीन विकेटकीपर

चैम्पियंस ट्रॉफी में विराट नहीं बल्कि इस देश के कप्तान है सबसे यंग, जानें 8 कप्तानों की उम्र

क्रिकेट इतिहास में इन 5 खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे कम पारी में 100  छक्के

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh