Menu
blogid : 7002 postid : 1353228

भारत और ऑस्ट्रेलिया समेत ये हैं वो 5 देश जिन्होंने वनडे में मारे हैं सबसे ज्यादा छक्के

पहले के क्रिकेट और अब के क्रिकेट में जमीन आसमान का फर्क है. अब फटाफट क्रिकेट का जमाना है जिसमें आपको केवल खुद को इतना फिट रखना है कि आप हर गेंद को पूरी जान लगाकर हिट कर सकें. खासकर दर्शकों को छक्के से बेहद प्यार होता है, छक्के जड़ना एक कला है और पिछले सालों में कुछ टीमों के बल्लेबाजों ने इस कला में एक महारत हासिल की है. तो चलिए जानते हैं आखिर अब तक किस टीम ने क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया है.


cover




1. भारत

भारतीय टीम वनडे में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में पहले नंबर है. भारत ने पहला वनडे साल 1974 में खेला था, टीम इंडिया के बल्लेबाज अब तक कुल 2,310 छक्के जड़ चुके हैं. चौके जड़ने के मामले में भी टीम इंडिया विश्व में नंबर एक है. टीम इंडिया के बल्लेबाज अब तक कुल 16,396 चौके जड़ चुके हैं.



MS Dhoni



2. वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज साल 1973 से वनडे क्रिकेट में सक्रिय है। इस टीम के अब तक कुल 172 बल्लेबाज छक्के जड़ चुके हैं. वेस्टइंडीज की ओर से कुल 2,232 छक्के जड़े जा चुके हैं. साथ ही वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अब तक कुल 12,443 चौके भी जड़े जा चुके हैं.



Chris Gayle



3. पाकिस्तान

पाकिस्तान ने अपना पहला वनडे साल 1973 में खेला था, अब तक इस टीम के कुल 210 बल्लेबाज छक्के जड़ चुके हैं. इस टीम के बल्लेबाजों ने वनडे में कुल 2,197 छक्के जमाए हैं, साथ ही उनके नाम 14,568 चौके दर्ज हैं.



pakistan



4. ऑस्ट्रेलिया

साल 1971 से वनडे क्रिकेट में सक्रिय ऑस्ट्रेलिया टीम के अब तक कुल 220 खिलाड़ियों ने छक्के जड़े हैं. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के द्वारा जड़े गए कुछ छक्कों की बात करें तो उनकी संख्या 2.067 है. चौकों की बात करें तो उनके बल्लेबाजों ने कुल 15,558 चौके जमाए हैं.



australia-s-chris-lynn


5. न्यूजीलैंड


martin-guptill-



न्यूजीलैंड टीम साल 1973 से वनडे क्रिकेट में सक्रिय है. इस टीम के अब तक कुल 190 बल्लेबाज छक्के जड़ चुके हैं. साथ ही इस टीम के बल्लेबाजों ने अब तक कुल छक्के 1,968 जमाए हैं. साथ ही उनके नाम 11,450 चौके हैं…Next


Read More:

धोनी समेत ये हैं दुनिया के 4 सबसे बेहतरीन विकेटकीपर

चैम्पियंस ट्रॉफी में विराट नहीं बल्कि इस देश के कप्तान है सबसे यंग, जानें 8 कप्तानों की उम्र

क्रिकेट इतिहास में इन 5 खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे कम पारी में 100  छक्के


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh