Menu
blogid : 7002 postid : 1353246

बतौर कप्तान ये हैं महेंद्र सिंह धोनी की 4 सबसे बेहतरीन और आतिशी पारियां

एमएस धोनी ने बतौर कप्तान भारतीय टीम को बहुत कुछ दिया है. वो ऐसे कप्तान है जिन्होंने आईसीसी के तीनों वर्ग में ट्रॉफी जीती है. वह साल 2007 से 2016 तक टीम इंडिया के कप्तान रहे, एमएस धोनी टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में एक हैं. धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर शुरु किए हुए 12 सालों से ज्यादा का समय बीत चुका है. ऐसे मे चलिए जानते हैं धोनी की उन धमाकेदार पारियों के बारे में.


cover msd


1. भारत बनाम श्रीलंका, 2013

वनडे सीरिज में धोनी उस वक्त बेहद नए ब्ललेबाज थे औऱ पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आने धोनी ने उस वक्त 38 गेंदों में 58 रन बनाए थे. धोनी ने अपनी इस पारी में 8 चौके और एक छक्का जड़ा था, यह धोनी के वनडे क्रिकेट जीवन की पांचवीं सबसे तेज पारी है.



ms dhoni



2. भारत बनाम पाकिस्तान, 2006

भारत और पाकिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में वनडे सीरीज का तीसरा वनडे खेला गया. धोनी ने इस दौरान 46 गेंदों में 72 रन 156.52 के स्ट्राइक रेट के साथ ठोके. इस दौरान उन्होंने 13 चौके जड़े, इस पारी के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाज यासिर अराफात को खूब निशाना बनाया था.


MS Dhoni,



3. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013

साल 2013 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सांतवा वनडे चल रहा था उस दौरान धोनी ने 38 गेंदो में 62 रन ठोक दिए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163.15 का रहा और उन्होंने 7 चौके व दो छक्के जड़े. इसी मैच में रोहित ने भी 209 रनों की पारी खेली थी.



msd aus




4. भारत बनाम इंग्लैंड, 2011

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पांचवा वनडे मैच खेला जा रहा था, धोनी ने इस दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 50 रन ठोक दिए.



ms englnad

ये रन उन्होंने 193.30 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे, इसमें 2 छक्के और 5 चौके शामिल थे…Next


Read More:

किसी ने मारा चांटा तो किसी ने फेंका बल्ला, जब मैदान पर ही लड़ बैठे ये क्रिकेटर

धोनी की कप्तानी में कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक ने किया था डेब्यू, आज हैं सुपरस्टार

धोनी समेत ये हैं दुनिया के 4 सबसे बेहतरीन विकेटकीपर

किसी ने मारा चांटा तो किसी ने फेंका बल्ला, जब मैदान पर ही लड़ बैठे ये क्रिकेटर
धोनी की कप्तानी में कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक ने किया था डेब्यू, आज हैं सुपरस्टार
धोनी समेत ये हैं दुनिया के 4 सबसे बेहतरीन विकेटकीपर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh