Menu
blogid : 7002 postid : 1356363

इन स्टेडियम में दोबारा नहीं हुए ये कारनामे, भारतीय क्रिकेटरों के नाम हैं ऐसे दमदार रिकॉर्ड

क्रिकेट के खेल में हर दिन रिकॉर्ड बनते हैं और हर दिन रिकॉर्ड तोड़े भी जाते है. लेकिन आज हम आपको उन रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे जो भारत की जमीं पर भारतीय क्रिकेटरों द्वार बनाए गए हैं और जिन्हें अब तक किसी ने नहीं तोड़ा है. तो चलिए जानते हैं उन सितारे के बारे में जिन्होंने बनाए बेहद खास रिकॉर्ड जो आज भी हैं ताजा.



1. सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने 2010 में ग्वालियर कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में डबल सेंचुरी बनाई थी। सचिन के द्वारा डबल सेंचुरी बनाए जाने पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक रोड का नाम भी सचिन के नाम से कर दिया। इस दौरान सचिन ने बैटिंग करते हुए 50 ओवर में तीन विकेट पर 401 रन बनाए थे। उन्होंने 200 रन की पारी में 147 गेंदों का सामना करते हुए, 200 नॉट आउट बनाए थे।



Sachin Tendulkar




2. रोहित शर्मा

कोलकाता का ईडन गार्डन्स में 13 नवंबर 2014 में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 264 रन बनाकर श्रीलंकाई बॉलर्स को पस्त कर दिया था। उन्होंने 264 रन की पारी में 173 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और 9 छक्‍के लगाए थे। रोहित की शानदार पारी के जरिए टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 5 विकेट पर 404 रन बनाए थे।



rohit-sharma2



3. वीरेंद्र सहवाग

इंदौर स्टेडियम में 8 दिसंबर 2011 में भारतीय टीम के क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का अहम रिकॉर्ड दर्ज है। इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम में टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 418 रन बनाए थे। सहवाग ने 149 गेंदों में 219 रनों की पारी खेलते हुए 25 चौकों और सात छक्‍के लगाए थे। सगवाग की डबल सेंचुरी भी हमेशा यादगार रहेगी।






4. रोहित शर्मा





उन्होंने 2013 में बेंगलुरू के चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले गए मैच में भी अपना अहम रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 209 रनों की पारी खेली थी। ऐसी डबल सेंचुरी सिर्फ रोहित शर्मा के ही नाम है।…Next




Read More:

कंगारुओं के छक्के छुड़ाने में रोहित शर्मा सबसे आगे, इन 4 टीमों के खिलाफ भी बेहद खास है रिकॉर्ड

फास्ट बॉलर बनना चाहते थे सचिन, मशहूर होने से पहले इस फील्ड में खेलते थे ये सितारे

7 फ्रिज देकर शर्मिला टैगोर को पटौदी ने किया था प्रपोज, दिलचस्प है सैफ के मम्मी-पापा की लवस्टोरी

कंगारुओं के छक्के छुड़ाने में रोहित शर्मा सबसे आगे, इन 4 टीमों के खिलाफ भी बेहद खास है रिकॉर्ड
फास्ट बॉलर बनना चाहते थे सचिन, मशहूर होने से पहले इस फील्ड में खेलते थे ये सितारे
7 फ्रिज देकर शर्मिला टैगोर को पटौदी ने किया था प्रपोज, दिलचस्प है सैफ के मम्मी-पापा की लवस्टोरी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh