Menu
blogid : 7002 postid : 1357992

टी20 में इन क्रिकेटरों ने जड़े हैं सबसे ज्‍यादा छक्‍के, भारतीय टीम से ये सितारा सबसे आगे

टी-20 का खेल दुनिया बर में बेहद मशहूर हो गया है, खासकर जब से आईपीएल आया है तब से ये क्रिकेट एक नए रुप में सामने आया है। इस खेल में दर्शक खूब सारा धूम धड़ाका देखना चाहते हैं, ऐसे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में कौन बल्लेबाज आगे रहेगा इसको लेकर भी खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट मैदान में खूब प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा छक्के मारे हैं टी-20 में। वैसे जिन बल्लेबाजों की बात हम करे रहे हैं वो केवल अंतरराष्ट्रीय टी20 ही नहीं बल्कि आईपीएल, घरेलू और दुनिया भर के अलग अलग लीगों में हुए मैच को रिकॉर्ड हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, ये आकंडे मार्च 2017 तक के ही हैं।


cover t20


1. क्रिस गेल

गेल के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है। वह अब तक कुल 732 छक्के जड़ चुके हैं। साथ ही 759 चौके भी उनके नाम पर दर्ज हैं। गेल का टी20 में स्ट्राइक रेट भी 149.56 का है। वहीं टी20 में गेल के नाम 18 शतक हैं जो किसी भी बल्लेबाज के द्वारा टी20 क्रिकेट में जमाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं। गेल के नाम टी20 में 9,937 रन दर्ज हैं और जल्द ही वह 10 हजारी क्लब में टी20 क्रिकेट में शामिल होने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। गेल के नाम टी20 में सबसे तेज शतक 30 गेंद का रिकॉर्ड भी है जो उन्होंने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के विरुद्ध बनाया था।


Chris Gayle


2. किरोन पोलार्ड

दाहिने हाथ के तूफानी बल्लेबाज पोलार्ड अब तक कुल 354 टी20 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम कुल 6,903 रन दर्ज हैं। टी20 में पोलार्ड ने अब तक कुल 30.81 की औसत के साथ रन बनाए हैं। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट क्रिस गेल से भी ज्यादा है और उन्होंने 152.75 के स्ट्राइक रेट के साथ अब तक रन बनाए हैं। पोलार्ड छक्के जड़ने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं उनके नाम टी20 में अब तक कुल 448 छक्के हैं।

ARP3553041


3. ब्रेंडन मैकलम

ब्रेंडन मैकलम के नाम ओडीआई में 200 छक्के हैं। उसी तरह टी20 में भी छक्के जड़ने के मामले में वह तीसरे स्थान पर हैं। मैकलम ने अब तक कुल 337 छक्के जड़े हैं।मैकलम का टी20 में सर्वोच्च स्कोर 158* है जो उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन के पहले मैच में बना डाला था। मैकलम का टी20 में स्ट्राइक रेट 138.08 का है। साथ ही वह 36 अर्धशतक और सात भी जड़ चुके हैं।


Brendon McCullum


4. डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर अब तक वह कुल 222 टी20 मैच खेल चुके हैं और 34.77 की औसत से 6,921 रन बना चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 143.61 का रहा है और उनका सर्वोच्च स्कोर 135* का रहा है। वॉर्नर ने अब तक कुल 5 शतक जड़े हैं। साथ ही उनके नाम 54 अर्धशतक हैं। वॉर्नर अब तक कुल 288 छक्के जड़ चुके हैं।


david


5. ड्वेन स्मिथ

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अक्सर लंबे शाट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं और लिस्ट में भी आप उनका दबदबा देख सकते हैं। स्मिथ ने कुल 321 छक्के जड़ चुके हैं, इसके साथ ही उनका सर्वोच्च स्कोर 110* है और अब तक वह कुल 3 शतक और 41 अर्धशतक जमा चुके हैं।

Dwayne Smith

रोहित शर्मा

वैसे अगर आपको लग रहा है है कि इस लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं है तो आपको बता दें कि, टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वोच्च छक्के जड़ने के मामले में रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं। शर्मा का नाम इस लिस्ट में थोड़ा पिछे हैं। शर्मा का नाम इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं।

83386291

शर्मा ने 33.38 के औसत से 6,209 रन बनाए हैं और कुल 254 छक्के जड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने 530 चौके भी जड़े हैं।…Next


Read More:

कंगारुओं के छक्के छुड़ाने में रोहित शर्मा सबसे आगे, इन 4 टीमों के खिलाफ भी बेहद खास है रिकॉर्ड
इन स्टेडियम में दोबारा नहीं हुए ये कारनामे, भारतीय क्रिकेटरों के नाम हैं ऐसे दमदार रिकॉर्ड
धोनी का ये बैट है दुनिया का सबसे महंगा बैट, जानें गिनीज बुक में दर्ज क्रिकेट के ऐसे कई रिकॉर्ड

कंगारुओं के छक्के छुड़ाने में रोहित शर्मा सबसे आगे, इन 4 टीमों के खिलाफ भी बेहद खास है रिकॉर्ड

इन स्टेडियम में दोबारा नहीं हुए ये कारनामे, भारतीय क्रिकेटरों के नाम हैं ऐसे दमदार रिकॉर्ड

धोनी का ये बैट है दुनिया का सबसे महंगा बैट, जानें गिनीज बुक में दर्ज क्रिकेट के ऐसे कई रिकॉर्ड

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh