Menu
blogid : 7002 postid : 1360041

कोहली समेत ये हैं वो 4 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे कम गेंदों में जड़े तोबड़तोड़ शतक

क्रिकेट का मैच हो और अगर कोई बल्लेबाज शतक बना लो तो पूरी टीम खुशी से उछल पड़ती है। किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक उसके करियर और उसके खेल के लिए बहुत जरुरी है। ऐसे में आज हम आपको उन शतक वीरो के बारे में बताएंगे जिन्होंने बहुत कम गेंदों का सामना करके शतक बनाया और एक रिकॉर्ड कायम किया।

cover

1. एबी डिविलियर्स

दुनिया के सबसे काबिल और उम्दा बल्लेबाजों में से एक डिविलियर्स किसी भी वक्त मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं। डिविलियर्स जिस दिन खेलते हैं उस दिन गेंदबाज उनके सामने गेंदाबजी नही करना चाहता है। मिस्टर 360 नाम से मशहूर डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक सिर्फ 31 गेंदों में जड़ दिया था। हालांकि वो कम गेंदों पर शतक कई बार जड़ चुके हैं।


84463460


2. शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी तूफानी बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं। अफरीदी ने पहला ताबड़तोड़ शतक साल 1996 में श्रीलंका के खिलाफ नैरोबी में बनाया था। इस दौरान उन्होंने 37 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था। हालांकि अफरीदी और भी कई अन्य मौके पर ऐसा कर सके, लेकिन उस वक्त गेंदे उन्होंने थोड़ा ज्यादा खेली थी।


Shahid Afridi


3. जोश बटलर

इंग्लैड के सबसे काबिल और धाकड़ बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले बटलर भी इस सूची में पना नाम रखते हैं। बटलर ने अपना पहला सबसे तेज शतक पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में 46 गेंदों में शतक जड़ दिया था। इसके साथ ही वह इंग्लैंड की ओर से वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए थे।


Buttler


4. विराट कोहली


virat-batting


भारतीय टीम के कप्तान कोहली आजकल रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जाने जाते हैं, विराट भी उन खिलाड़ियों मे शामिल हैं जिन्होंने कम गेंदों में शतक जमाया है। कोहली ने अपने वनडे करियर का धमाकेदार शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 मे लगाया था, जिसमें उन्होंने 52 गेंदों में 100 रन ठोक दिए थे।…Next


Read More:

भारत नहीं पाकिस्तान ने T-20 में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, जानें बाकी टीमों का हाल

इनकी कोचिंग की वजह से स्टार बने धोनी-कोहली जैसे क्रिकेटर्स, जानें कौन हैं इनके गुरु

विराट के इस खास दोस्त ने स्टेडियम में किया अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज, बेहद खास था नजारा

भारत नहीं पाकिस्तान ने T-20 में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, जानें बाकी टीमों का हाल
इनकी कोचिंग की वजह से स्टार बने धोनी-कोहली जैसे क्रिकेटर्स, जानें कौन हैं इनके गुरु
विराट के इस खास दोस्त ने स्टेडियम में किया अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज, बेहद खास था नजारा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh