Menu
blogid : 7002 postid : 1365619

इस वजह से अब बिजनेस क्‍लास में ही यात्रा करेगी टीम इंडिया!

भारतीय क्रिकेट टीम के खिला‍ड़ियों की लाइफस्‍टाइल के बारे में उनके फैंस हर खबर रखते हैं। वे ऐसा मानते हैं कि क्रिकेटर्स हमेशा लग्‍जरी लाइफ जीते हैं। ज्‍यादातर फैंस सोचते हैं कि क्रिकेटर्स हवाई यात्रा के दौरान हमेशा बिजनेस क्‍लास में ही यात्रा करते होंगे। मगर ऐसा नहीं है, कभी-कभी क्रिकेटर्स को भी इकॉनमी क्‍लास में सफर करना पड़ता है। इस वजह से उन्‍हें समस्‍याएं भी होती हैं। इकॉनमी क्‍लास में सफर के दौरान बड़ी संख्‍या में फैंस ऑटोग्राफ और सेल्‍फी के लिए घेर लेते हैं। ऐसे में एक ओर जहां क्रिकेटर्स अपने बिजी शेड्यूल की वजह से थके रहते हैं, वहीं ऐसी स्थिति बन जाने के कारण उन्‍हें काफी तनाव भी झेलना पड़ता है। हालांकि, अब हो सकता है कि उनकी इस परेशानी का हल निकल जाए और वे सिर्फ बिजनेस क्‍लास में ही सफर करें। आइये आपको बताते हैं क्‍या है पूरा मामला।


dhawan


इकॉनमी क्‍लास में होती है परेशानी


kohli


टीम इंडिया के खिलाड़ी मौजूदा वक्त में सीरीज के दौरान घर से निर्धारित स्‍थान पर जाने और वापस घर लौटने के लिए कई बार इकॉनमी क्लास में भी सफर करते हैं। इसके चलते आमतौर पर उन्हें फ्लाइट में ही फैंस ऑटोग्राफ और सेल्‍फी के लिए घेर लेते हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्‍मद शमी और केएल राहुल जैसे लंबे कद के खिलाड़ियों को इकॉनमी क्लास में ‘लेग-स्पेस’ ज्यादा न होने के चलते काफी परेशानी होती है। खिलाड़ियों को लगेज के लिए इंतजार करते समय भी भीड़ की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैप्‍टन विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने इकॉनमी क्‍लास में यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों से बीसीसीआई को अवगत कराया है।


बीसीसीआई को भेजा गया है प्रपोजल


BCCI logo


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के एक्टिंग प्रेसिडेंट सीके खन्‍ना ने भी इस प्रस्‍ताव को रखा है। साथ ही एक लेटर के माध्‍यम से बीसीसीआई के अपने कलिग्‍स को इस प्रॉसेस को जल्‍दी पूरा करने के लिए कहा है। खन्‍ना का कहना है कि उन्‍होंने ऐसा प्रपोजल भेजा है और इस पर काम किया जा रहा है। यानी क्रिकेटरों की इन समस्‍याओं को ध्‍यान में रखते हुए बीसीसीआई इस बात पर विचार कर रहा है कि देश में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को हमेशा बिजनेस क्लास के ही टिकट दिए जाएं। अब इस प्रस्‍ताव पर मुहर लगते ही टीम इंडिया के क्रिकेटरों की इकॉनमी क्‍लास की समस्‍या का समाधान हो जाएगा…Next


Read More:

सहवाग से जहीर खान तक, इन 5 खिलाड़ियों ने नेहरा के बाद शुरू किया कॅरियर और पहले हो गए रिटायर्ड

भारत की जीत पर पाकिस्तान में जश्न, जानें ‘दुश्मन’ क्यों हुआ खुश
शाहरुख के साथ इन पांच सितारों का भी ‘हैप्‍पी बर्थडे’ है आज


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh