Menu
blogid : 7002 postid : 1365472

धोनी से सचिन तक, फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ये हैं 5 भारतीय बल्लेबाज

किसी भी मैच का फाइनल खेलना खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी बात होती है। ऐसे में क्या आप जानते हैं उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने वनडे टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन किया है। तो चलिए जानते हैं उन खास बल्लेबाजों के बारे में।


cover final


1. सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने फाइनल में हर बार बेहतरीन प्रर्दशन किया है। सचिन तेंदुलकर ने साल 1991 से लेकर 2011 तक कुल 40 फाइनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 39 मैचों में बल्लेबाजी की और 54.44 की औसत से 1,851 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर ने फाइनल में सबसे ज्यादा 6 शतक बनाए हैं। उनका फाइनल में सर्वोच्च स्कोर 138 रन है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 87.68 का रहा है। सचिन पाइनल में 10 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। साथ ही चार बार शून्य पर भी आउट हो चुके हैं।


sachin_tendulkar


2. एमएस धोनी

भारतीय टीम के पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी साल 2004 से ही टीम इंडिया की ओर से खेल रहे हैं। 13 फाइनल मैचों में धोनी ने 13 पारियों में बल्लेबाजी की है। फाइनल में 3 बार नॉट आउट रहने वाले एमएस धोनी के नाम फाइनल में 4 अर्धशतक हैं। साथ ही उन्होंने इस दौरान 9 छक्के भी जड़े हैं। धोनी का फाइनल में सर्वोच्च स्कोर नॉटआउट 91 रन रहा है।


ms dhoni


3. सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने साल 1997 से 2005 के बीच कुल 31 फाइनल मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 29 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 37.03 की औसत से 1,000 रन बनाए। गांगुली ने इस दौरान 69.20 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। फाइनल मैच में गांगुली ने कुल 3 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं। इस दौरान वह दो मौकों पर नॉट आउट भी रहे हैं। सौरव गांगुली का फाइनल में सर्वोच्च स्कोर 124 रहा है।


Sourav Ganguly


4. राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के मिस्टर भरोसेमंद राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में कुल 24 फाइनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्हें 22 मौकों पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। राहुल द्रविड़ ने फाइनल मैचों में 34.71 की औसत से 729 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं। उनका फाइनल में सर्वोच्च स्कोर 103* रहा है। स्ट्राइक रेट द्रविड़ का सिर्फ 68.13 का रहा है।


Dravid-


5. मोहम्मद अजहरुद्दीन


azurdin


पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत की ओर से फाइनल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। अजहरुद्दीन ने साल 1985 से 1999 के बीच कुल 30 फाइनल मैच खेले जिनमें उन्होंने 27 फाइनल मैचों में बल्लेबाजी की और 34.29 की औसत से 823 रन बनाए। इस दौरान वह कुल 3 मर्तबा नॉटआउट रहे।…Next


नोट- इस आंकड़ो में हमने 10 से ज्यादा फाइनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के नामों को लिया है। इसलिए कोहली और रोहित जैसे बल्लेबाज इस लिस्ट में शामिल नहीं हो पाए।


Read More:

मैच खेलते-खेलते दिल दे बैठे थे आशीष नेहरा, महज 7 दिनों में कर ली शादी

VVS लक्ष्मण कभी नहीं बन पाए विश्वकप टीम का हिस्सा, पूर्व राष्ट्रपति के हैं ‘भतीजे’

कोहली से लेकर शिखर धवन तक, ऐसे दिखते हैं इन 6 क्रिकेटरों के ‘हमशक्ल’

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh