Menu
blogid : 7002 postid : 1379445

ODI में इन 5 क्रिकेटरों ने बनाए सबसे ज्यादा बार 150 रन, ये भारतीय नाम भी शामिल

क्रिकेट के खेल में शतक बनाना किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद गर्व की बात होती है। खासकर के तब जो वो इस खेल में 150 का आंकड़ा पार कर जाए। ऐसा बहुत कम बल्लेबाज ही कर पाते हैं, कि एक बार 150 रन बनाने के बाद वो दोबारा इस मुकाम तक पहुंच पाएं। लेकिन विश्व क्रिकेट में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने न केवल 150 का आंकड़ा बनाया बल्कि उसे कई बार तोड़ा भी है। जानकारी के लिए बता दें, इस लिस्ट में भारतीय समेत दुनियाभर के बल्लेबाज है जिन्होंने ये कारनामा किया है।


cover


1. सचिन तेंदुलकर

वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर के वनडे में 150+ स्कोर का रिकॉर्ड सबसे ज्यादा बार दर्ज है। सचिन के नाम अब तक कुल पांच 150+ दर्ज हैं। सचिन का सर्वोच्च स्कोर 200 नॉट आउट है।


Sachin


2. क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के धाकड़ क्रिकेटर क्रिस गेल ने करीब 9,221 रन बनाए हैं। गेल के नाम वनडे में एक दोहरा शतक भी है जो उन्होंने साल 2015 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था। गेल के नाम 4 बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।


Chris Gayle


3. सनथ जयसूर्या

सनथ जयसूर्या ने अपने करियर में कुल 445 वनडे मैच खेले। 433 पारियां खेलने वाले जयसूर्या के नाम कुल 13,430 रन हैं। भले ही जयसूर्या का रन बनाने के औसत 32.36 का हो लेकिन 150 से ज्यादा रन बनाने के मामले में वह चार 150 के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

Sanath Jayasuriya


4. रोहित शर्मा

भारत के हिटमैन रोहित शर्मा के नाम अब तक चार 150 से ज्यादा के स्कोर हैं। रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनके नाम दो दोहरे शतक हैं। रोहित शर्मा के नाम वनडे का सर्वोच्च स्कोर 264 भी दर्ज है। साल 2007 तक वनडे में डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने ये सभी 150 के स्कोर पिछले तीन सालों में बनाए हैं।


ritika


5. ब्रायन लारा


Was854621


299 वनडे खेलने वाले वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम वनडे में 10 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं। लारा ने तीन बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। लारा का वनडे में सर्वोच्च स्कोर 169 है जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 1995 में शारजाह में बनाया था। लारा के नाम वनडे में 19 शतक और 63 अर्धशतक हैं। साथ ही वह 32 बार नॉटआउट रहे हैं।…Next


Read More:

इन 4 मौकों पर ताश की तरह बिखर गई टीम इंडिया की बल्लेबाजी, शर्मनाक हैं रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके इन धाकड़ खिलाड़ियों पर IPL में बरस सकता है पैसा

जब मैदान पर इस भारतीय क्रिकेटर को लड़की करने लगी किस, कमेंटेटर करने लगा था गिनती

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh