Menu
blogid : 7002 postid : 1380461

इन 5 प्रदर्शनों से कोहली बने ‘विराट’, ICC के सभी अवॉर्ड जीतकर कायम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कोहली को आईसीसी ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है। इसी के साथ ही विराट कोहली एक ही समय में आईसीसी द्वारा ये 4 सम्मान पाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। ऐसे में चलिए एक नजर ड़ालते हैं विराट के साल 2017 के उन प्रर्दशनों पर जो उन्हें बनाते हैं खास क्रिकेटर और कप्तान।

cover v

2017 में विराट ने दिखाया नया रूप

विराट कोहली ने साल 2017 में खेले 26 वनडे मैचों में 76.84 की औसत से 1460 रन बनाए। इसमें 6 शतक शामिल रहे, जबकि टेस्ट मैचों में भी उनका बल्ला खूब बोला। उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 75.64 की औसत से 1059 रन बनाए, जिसमें 5 शतक शामिल रहे। विराट ने अवॉर्ड मिलने पर कहा, ‘मेरे लिए ये प्लेयर ऑफ द ईयर बनना गर्व की बात है’। पिछले साल ये अवॉर्ड अश्विन को मिला था।


virat

ICC टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान भी बने विराट

विराट की कप्तानी में साल 2017 में टीम इंडिया को मिली लगातार कामयाबी के कारण आईसीसी ने उन्हें ICC टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान भी चुना। उनकी कप्तानी में टीम ने वनडे में लगातार 8 द्विपक्षीय सीरीज जीतकर नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया। टेस्ट मैचों में टीम इंडिया लगातार 9 टेस्ट सीरीज़ जीतकर नंबर 1 बनी रही, तो टेस्ट मैचों में लगातार नौ सीरीज जीत के मामले में टीम इंडिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। विराट ने कप्तान बनाए जाने पर कहा, ‘पूरी टीम की वजह से मुझे यह सम्मान मिला है। कप्तान बनाए जाने के लिए मैं टीम को श्रेय देता हूं’।


virat0


इन 5 प्रर्दशनों ने कोहली को बनाया बेस्ट खिलाड़ी और कप्तान


1. दिसम्बर में श्रीलंका पर कब्जा

यह सालाना पुरस्कार के लिए तय समयसीमा के बीच विराट कोहली की टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ पारी रही। विराट कोहली ने यह कारनामा अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर ही करते हुए श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट की पहली पारी में 243 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 25 चौके लगाए। वैसे इस अवधि में विराट ने 18 टेस्ट मैचों में 77.80 के औसत से 2013 रन बनाए, इसमें 8 शतक भी शामिल रहे।


Kohli-Tharanga-trophy


2. न्यूजीलैंड को पड़ी मार

यह वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ पीसीए के मैदान मोहाली स्टेडियम में खेला गया था। इसमें विराट का बल्ला कीवी बॉलरों पर कहर बनकर टूटा। इस मैच में विराट ने अपना सर्वश्रेठ नाबाद 154 का स्कोर बनाते हुए भारत को मैच जिता दिया. विराट कोहली ने आईसीसी की मानक अवधि में खेले 31 वनडे मैचों में 82.63 के औसत से 1818 रन बनाए। इसमें 7 शतक रहे, जबकि उनका सर्वाधिक 154* रहा।


PTI10_29_2017_000112B


3. टी-20शतक से चूके विराट

यह पारी विराट कोहली ने पिछले साल 6 सितम्बर को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेली। इस मैच में विराट ने सिर्फ 54 गेंदों पर 82 रन बनाए और वह मैन ऑफ द मैच भी बने। विराट ने पुरस्कार मानक अवधि में खेले 10 टी-20 मैचों मे 37.37 के औसत से 299 रन बनाए।


viartt


4. दोहरे शतक के नए कप्तान

शुरुआत विराट कोहली ने साल 2016 के अक्टूबर महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेली गई 211 रन की पारी खेलकर की और अपना पांचवा दोहरा शतक का में अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल दिसम्बर में खेली 243 की पारी के साथ किया। कोहली के ये पांचों दोहरे शतक बतौर कप्तान आए और वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान बन गए।

kohli-9


5. भारतीय कप्तान का सर्वाधिक स्कोर बनाया


cricket-ind-aus_eec6b286-0550-11e7-a2a9-8cc6a4d5973b


विराट ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल दिसम्बर खेली गई 243 रन की पारी के साथ ही वह भारतीय कप्तान के रूप में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। हालांकि, इस मामले में दूसरा बेस्ट स्कोर भी विराट (235, बनाम इंग्लैंड, साल 2016) के ही नाम है।इसके बाद धोनी (224, बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 2013) का नंबर आता है।…Next



Read More:

किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं पठान ब्रदर्स की पत्नियां, देखें खूबसूरत तस्वीरें
बिना शादी के पिता बन गया था ये क्रिकेटर, पक्के दोस्त से भी हो गई थी ‘दुश्मनी’
किसी ने दी जान तो किसी ने बेचे मां के गहने, जब क्रिकेटरों के चक्कर में फैंस ने की हदें पार

किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं पठान ब्रदर्स की पत्नियां, देखें खूबसूरत तस्वीरें

बिना शादी के पिता बन गया था ये क्रिकेटर, पक्के दोस्त से भी हो गई थी ‘दुश्मनी’

किसी ने दी जान तो किसी ने बेचे मां के गहने, जब क्रिकेटरों के चक्कर में फैंस ने की हदें पार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh