Menu
blogid : 7002 postid : 1381736

क्रिकेट मैच की वो 5 सबसे तेज गेंद, जिनकी रफ्तार के सामने बेबस दिखे बल्‍लेबाज

क्रिकेट जगत में कुछ ऐसे गेंदबाज हुए हैं, जिनकी गेंद की रफ्तार के आगे बल्लेबाज बेबस नजर आते थे। इन गेंदबाजों के हाथ से फेंकी गई गेंद पर ज्यादातर बल्लेबाज रक्षात्मक खेल खेलते थे। कई ऐसे मौके आए जब तेज गेंदबाजों ने 160 किमी/प्रतिघंटे की स्पीड से गेंदबाजी की। इनके हाथ से छूटते ही ये गेंदें बंदूक से निकली गोली की तरह गुजरीं। इन गेंदों को क्रिकेट इतिहास में सालों बाद आज भी याद रखा जाता है। आइये आपको क्रिकेट जगत की पांच सबसे तेज गेंदों के बारे में बताते हैं।


ball


5- जेफरी थॉमसन-160.6 km/h


Jeffrey Thomson


1979 में इस गेंदबाज ने 160.6 km/h की गति से गेंद फेंककर उस दौर में नया कीर्तिमान स्थापित किया था। जैफरी ने 51 टेस्ट मैचों में 200, जबकि 50 वनडे में 55 विकेट झटके हैं।


4- शॉन टैट-160.7 km/h


Shaun Tait


इस रिकॉर्ड के मामले शॉन चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने यह कारनामा 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच में किया था। टैट ने 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 5 विकेट भी लिए हैं।


3- शॉन टैट-161.1 km/h


Shaun Tait1


इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर भी टैट ही आते हैं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शॉन टैट ने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.1 km/h की गति से गेंद फेंककर बल्लेबाज को दुविधा में डाल दिया था। टैट ने 35 वनडे में 5.19 इकॉनमी से 62 विकेट झटके हैं।


2- ब्रेट ली-161.1 km/h


Brett Lee


ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन गेंदबाज ब्रेट ली ने 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161.1 किमी/प्रतिघंटा की गति से गेंद फेंकी थी। ब्रेट ली 76 टेस्ट में 310, जबकि 221 वनडे में 380 विकेट झटक चुके हैं। टेस्ट में उनका इकॉनमी रेट 3.47 का था। टेस्ट में वह एक पारी में 10 बार 5 विकेट ले चुके हैं।


1- शोएब अख्तर-161.3 km/h


Shoaib Akhtar


क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम है। इस गेंदबाज ने 2003 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ की थी। शोएब का यह रिकॉर्ड गिनीज बुक में भी दर्ज है। उन्होंने 46 टेस्ट मैचों में 178 विकेट लिए, जबकि 163 वनडे में 4.77 इकॉनमी रेट के साथ 247 विकेट झटके…Next


Read More:

कोई 31 तो कोई 27, जब इतनी ज्‍यादा गेंदें खेलकर जीरो पर आउट हुए ये 5 बल्‍लेबाज
 भंसाली को थप्‍पड़ से लेकर रिलीज तक, ये है पद्मावत विवाद की पूरी कहानी
बिग बॉस फेम प्रिंस-युविका ने की सगाई, एक-दूसरे को लिखा ये खूबसूरत मैसेज

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh