Menu
blogid : 7002 postid : 1383970

कुंबले ने आज के दिन तोड़ी थी पाक टीम की कमर, बनाया था ऐतिहासिक रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका में अपने प्रदर्शन से धूम मचा रही टीम इंडिया के फैंस के लिए 7 फरवरी कभी न भूलने वाला दिन है। 19 साल पहले इसी दिन 1999 में अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पारी में पूरे 10 विकेट झटके थे। ऐसा करने वाले वे विश्व के महज दूसरे गेंदबाज बने थे। उनसे पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी के सभी 10 विकेट (51.2-23-53-10) लेने का कारनाम किया था।


cover anil


पहला मैच हार चुका  था भारत

इससे पहले पाकिस्तान के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत 12 रनों से हार चुका था और टीम इंडिया 1-0 से पीछे चल रही थी। दूसरा टेस्ट 4 फरवरी को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में शुरू हुआ था. भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 420 रनों का टारगेट रखा था. पाकिस्तानी टीम सोच रही थी कि वह मैच के आखिरी दिन मैच ड्रॉ कराकर सीरीज जीत जाएंगे। कुंबले ने अकेले ही पूरी पाकिस्तान टीम को चलता कर दिया।




कुंबले ने 74 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे

4 से 7 फरवरी 1999 तक दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में चले उस मुकाबले में लेग स्पिनर कुंबले ने एक पारी में 26.3 ओवर में 9 मेडन के साथ 74 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे। उस मैच में 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के ओपनर्स सईद अनवर और शाहिद अफरीदी ने 101 रन जोड़े थे। लेकिन पूरी टीम 207 रनों पर सिमट गई और भारत ने पाकिस्तान को 212 रनों से मात दी थी।



anil_kumble_


ऐसे मिला था दसवां विकेट

कुंबले ने सबसे पहले शाहिद अफरीदी को आउट किया और फिर उसके बाद सभी विकेट झटके। जब कुंबले 9 विकेट ले चुके थे, तब कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दूसरी एंड से गेंदबाजी कर रहे जवागल श्रीनाथ को कहा कि वह ऑफ स्टंप से बाहर गेंद फेंकें, ताकि उन्हें विकेट न मिले और कुंबले को विकेट मिल सके।







10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज

140 सालों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में टेस्‍ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का कमाल सिर्फ दूसरी बार ही हुआ था। कुंबले से पहले सिर्फ इंगलिश प्‍लेयर जिम लेकर ही 1956 ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा कर पाए थे। भारत के लिए 132 टेस्‍ट मैच खेलने वाले अनिल कुंबले ने 619 विकेट लिए हैं, पर यह मैच उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुआ। इस मैच में उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए कुल 14 विकेट लिए। वैसे उन्‍होंने टेस्ट में 35 बार एक पारी में 5 विकेट लिए और एक मैच में 10 विकेट लेने का कमाल 8 दफा किया है।



kumble4




ये गेंदबाज ले चुके हैं 9 विकेट-

1. रिचर्ड हेडली (न्यूजीलैंड)

नवंबर, 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में एक इनिंग में 9 विकेट ले चुके हैं।

2. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

जनवरी, 2002 में जिम्बॉब्वे टेस्ट मैच की एक इनिंग में 9 विकेट ले चुके हैं।

3. जॉर्ज लोहमैन (इंग्लैंड)

मार्च, 1896 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में एक इनिंग में 9 विकेट लिए थे।…Next



Read More:

IPL में चीयरलीडर्स की एक दिन की सैलरी है इतनी, टीम जीतने पर होता है फायदा

7 अप्रैल से 27 मई तक मचेगा IPL का धूम-धड़ाका, बदल गया मैच का समय

IPL की कप्तानी में भारत के इस खिलाड़ी का दबदबा, ये हैं टॉप चार भारतीय कप्‍तान

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh