Menu
blogid : 7002 postid : 1385640

T20: टीम इंडिया की धमाकेदार जीत और बन गए ये 5 बड़े खास रिकॉर्ड

जोहानिसबर्ग में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 28 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया ने पहले बललेबाजी करते हुए 203 रन बनाए जिसके जवाब में मेजबान टीम 9 विकेट पर 175 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की जीत में शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार का अहम योगदान रहा। धवन ने 72 रन बनाए वहीं भुवी ने 5 विकेट लिए, इस मैच के दौरान 5 बड़े रिकॉर्ड बने, आइए डालते हैं उन पर एक नजर।

cover


भुवनेश्वर कुमार ने लिए 5 विकेट

भुवनेश्वर कुमार ने पहले टी20 में 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट लिए। टी20 करियर में ये उनका बेस्ट प्रदर्शन है। आपको बता दें भुवनेश्वर भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं जिसने टी20 में पांच विकेट हासिल किए हैं। टीम इंडिया की ओर से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी ये कारनामा कर चुके हैं। भुवी टीम इंडिया के पहले खिलाड़ी हैं जिसने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।

62972146


2. शिखर धवन ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में 72 रनों की पारी खेली। धवन ने अपना अर्धशतक महज 27 गेंदों में बनाया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये किसी भी भारतीय खिलाड़ी का सबसे तेज टी20 अर्धशतक है। इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने 2011 में 32 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।


cricket-rsa-ind-odi_ba93f66a-0b47-11e8-9ced-6b0f736beaca


साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर

टीम इंडिया ने जोहानिसबर्ग टी20 में 203 रनों का स्कोर खड़ा किया। आपको बता दें टीम इंडिया ने पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ 200 रनों का आंकड़ा पहली बार पार किया है। इससे पहले साल 2015 में उसने 5 विकेट पर 199 रन बनाए थे।


India-vs-South-Africa-4th-O-644x362


पावर प्ले में सबसे बड़ा स्कोर

जोहानिसबर्ग टी20 में टीम इंडिया ने पावर प्ले में 78 रन बना डाले। ये टीम इंडिया का पावर प्ले में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2009 में टीम इंडिया ने पावर प्ले में श्रीलंका के खिलाफ 77 रन बनाए थे।


india-vs-south-africa-live-7597


तेजी से 100 रन बनाए

टीम इंडिया ने पहले टी20 में अपने 100 रन सिर्फ 8.2 ओवर में पूरे कर लिए थे। टी20 में टीम इंडिया ने पहली बार इतनी तेजी से 100 रन पूरे किए हैं।…Next


Read More:

अफ्रीका में जीत की हैट्रिक के साथ टूटे ये रिकॉर्ड, ये रहे मैच के हीरो

कुंबले ने आज के दिन तोड़ी थी पाक टीम की कमर, बनाया था ऐतिहासिक रिकॉर्ड

U-19 वर्ल्‍डकप फाइनल में अभी तक इन 5 खिलाड़ियों ने ठोके हैं शतक

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh